मानिकपुरी पनिका समाज जिला खैरागढ छुईखदान गंडई के जिला प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया ।
अध्यक्ष - श्री रूपेन्द्र दास मानिकपुरी, उपाध्यक्ष - श्री नरोत्तम दास, सचिव - श्री सोहन दास, कोषाध्यक्ष - श्री पलटू दास , सहसचिव - श्री संजूदास, महिला प्रकोष्ट - श्रीमती पायल मानिकपुरी, सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण कराया गया ।
समारोह में प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधि प्रदेश अध्यक्ष श्री भरत दास मानिकपुरी, उपाध्यक्ष श्री कृष्णा दास मानिकपुरी, प्रदेश निर्वाचन अधिकारी श्री बी.डी.मानिकपुरी श्रीमती वेदमती मानिकपुरी प्रदेश समन्वयक श्री अंजोर दास जी सहित प्रदेश के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे ,
साथ हि साथ कार्यक्रम में जिला मानपुर मोहला के जिला अध्यक्ष श्री गोविंद दास , जिला राजनांदगांव जिला उपाध्यक्ष श्री योगेश्वर दास , जिला संयोजक श्री ज्ञान दास , महंत अमर दास मोंगरे,
श्री सुशील दास,जिला केसीजी के जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पंचम दास मागरे , श्री गैंदकुमार दास ,श्री राजू दास , श्री मुकेश दास सहित , अटल दास ,लखन दास, सुकृत दास,ईश्वर दास, भूषण दास,खोमन दास,दयाल दास, दुलार दास ,कृष्णा दास, सूफ़ेद दास ,व संत महंत आदि सामाजिक प्रबुद्धजनों कि उपस्तिथि रही।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.