ऊंचे कीमत के लिए डाक्टर कमलेश चौधरी ने कराई बाउंड्री
रायबरेली ब्यूरो -आर के श्रीवास्तव
मामला न्यायालय में प्रशासन
जांच करें हम सहयोग करे-अनीता श्रीवास्तव भाजपा नेत्री
रायबरेली सदर सुर्खिया पुर सोसल मीडिया पर चर्चा का विषय बना है जमीन कब्जाने का
आरोप भाजपा नेत्री अनीता श्रीवास्तव पर लगा है जिसमें श्रीमती मंजू चौधरी के पति डाक्टर कमलेश चौधरी ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई है
जिसमें बाउंड्री वाल गिराने, धमकाने का आरोप लगाया है दो दिन बाद भाजपा नेत्री अनीता श्रीवास्तव ने अपना पक्ष मीडिया के सामने रक्खा अनीता श्रीवास्तव ने बताया सुलखियां पुर में खाता 582 संयुक्त खाता है जिसमें श्रीमती मंजू चौधरी,श्रीमती गीतांजलि श्रीवास्तव, रामसेवक,राम राजा, गजराज, कुलदीप श्रीवास्तव सह खाता धारक हैं इस नम्बर से नेशनल हाईवे निकलने के कारण खाता धारकों में अपनी हिस्सेदारी का चिन्हांकन को लेकर
कुछ दिनों से बात चीत चल रही है
सदर प्रशासन कों सभी खाता धारकों के जमीन नापकर अलग-अलग चिन्हित करने के लिए लिखित प्रार्थना पत्र दिया है
परन्तु डाक्टर कमलेश चौधरी, सुनील सिंह से मिलकर ऊंची कीमत पर बेचने के लिए विना सहमति के समतलीकरण,कर बाऊडी खड़ी कर दिया जिसे गिरा भी दी गई, साथ ही सुनील सिंह द्वारा डाक्टर कमलेश चौधरी के ब्रोकर के रूप में सभी को अपनी जमीन अपने पक्ष में ऊंची कीमत में बेचने का लालच व दबाव भी बनाया गया ! सम्पूर्ण प्रकरण मे,मेरे परिवार का कोई मतलब नहीं था मेरी सामाजिक, राजनीति प्रतिष्ठा को नुक्सान पहुंचाने के सुनियोजित षड्यंत्र है
मेने उच्च अधिकारियों से मिलकर अपना पक्ष भी रक्खा था साथ ही
राजस्व संयुक्त टीम द्वारा निस्तारण
कि मांग किया था माननीय न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश के बाद भी मुझ पर मुकदमा दर्ज किया गया, भदोखर पुलिस कि उपस्थित मे बाउंड्री वॉल निमार्ण कार्य पुनः होना, स्थानीय प्रशासन कि भूमिका
संदेह के घेरे में है मैं भारतीय जनता पार्टी कि कार्यकर्ता व जिम्मेदार नागरिक होने के कारण न्यायालय व जिला प्रशासन का सम्मान करतीं हु साथ हर जांच में सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हूं संवैधानिक तरीके से सभी खाता धारकों को न्याय दिलाने के लिए मरते दम तक लड़ूं गी
हमने पार्टी संगठन के शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराया है संगठन के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी तक विषय
संज्ञान में लाया जाए मुझे पार्टी नेतृत्व
व माननीय मुख्यमंत्री जी पर विश्वास है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.