ग्राम रुपापाली में बूथ स्तरीय बैठक सम्पन्न
महासमुंद। आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष श्री ऐतराम साहू जी के आदेशानुसार बसना मंडल के अन्तर्गत ग्राम रुपापाली में बूथ स्तरीय बैठक रखा गया, बूथ क्रमांक 139 में बैठक किया गया। बसना मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना बंद कर दी थी। अब भाजपा सरकार ने 18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना
की स्वीकृति हो चुकी है। जो मिलना शुरू हो गया है, जिससे आम जनता खुश हैं। भाजपा के केंद्र एवं राज्य सरकार के योजनाओं को घर घर तक जाकर पहुचाने का संकल्प लिया हूं। भाजपा ने
महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना एवं भूमिहीनो को योजनाओं लाभ मिला उन्होंने यह भी कहा की भाजपा सरकार के समय से गरीबों और मजदूरो के जीवन में बहुत सुधार हुआ है जहां पूर्व में उनके पास साइकल भी नहीं थी अब मोटरसाइकिल मालिक बन गए है। बैठक में मुख्य रूप से बसना भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री नरेन्द्र यादव जी, महामंत्री दिपक शर्मा जी, उपाध्यक्ष श्री भरत चौधरी,कोषाध्यक्ष अमृत चौधरी मंत्री श्री नरेश चौधरी जी, सरपच मनीराम जगत जी उपसरपंच दिपक चौधरी,बूथ अध्यक्ष ठंडाराम चौधरी, सहसंयोजक श्री कौशिक बारिक जी पुनीत राम पटेल, निषामणी बारिक जी, डिलेवर चौधरी जी, अनिल चौधरी जी, अमित चौधरी डूलामणी भोई मनीराम बाढा जी नेहरू बरिहा कार्तिक बरिहा जी एवं भारतीय जनता पार्टी के जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता तथा देवतुल्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.