जिला सिवनी मध्यप्रदेश
“स्वच्छता में सहभागिता ही सच्चा नागरिक धर्म है” – लखनादौन में 'धन्यवाद अभियान' का सफल आयोजन
सी एन आई न्यूज सिवनी लखनादौन । शासन के निर्देशानुसार चलाए जा रहे “सफाई अपना बीमारी भगाओ” अभियान के तहत आज लखनादौन नगर परिषद द्वारा “धन्यवाद अभियान” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से नागरिक सहभागिता को बढ़ावा देने हेतु आयोजित किया गया, जिसमें हर वर्ग के जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।
सुबह 9 बजे नगर परिषद कार्यालय से आरंभ हुई रैली एस.डी.एम. कार्यालय तक पहुंची। इस रैली में नगर परिषद के सभी विभागीय कर्मचारी, थाना लखनादौन के थाना प्रभारी, और नगर के प्रमुख अधिवक्ता व गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली के दौरान “स्वच्छ भारत - स्वस्थ भारत” जैसे नारे गूंजते रहे और लोगों को स्वच्छता का महत्व बताया गया।
इसके पश्चात शहर में व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया। मुख्यतः बस स्टैंड, सार्वजनिक शौचालय, प्रमुख चौराहों पर साफ-सफाई की गई। कचरे का समुचित निपटान व सार्वजनिक स्थलों की धुलाई कार्य सुचारू ढंग से सम्पन्न हुआ।
नगरपालिका अधिकारी गीता बाल्मीकि ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा, “यह अभियान केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह नागरिक चेतना को जगाने का प्रयास है। हम सभी को अपने शहर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।”
नगरीय प्रशासन द्वारा इस अभियान को निरंतर जारी रखने तथा स्वच्छता मूल्यांकन में शहर को अग्रणी बनाने हेतु विशेष जनसंपर्क
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.