Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, August 4, 2025

सशिमं में विद्यार्थियों के बनाए 111 पार्थिव शिवलिंगों का पूजन सोत्साह सम्पन्न कला शिक्षा के अंतर्गत मिट्टी के इन पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण विद्यार्थियों ने किया, विद्यार्थियों को भारतीय परंपरा और संस्कृति से परिचित कराना इस आयोजन का उद्देश्य

 सशिमं में विद्यार्थियों के बनाए 111 पार्थिव शिवलिंगों का पूजन सोत्साह सम्पन्न



कला शिक्षा के अंतर्गत मिट्टी के इन पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण विद्यार्थियों ने किया, विद्यार्थियों को भारतीय परंपरा और संस्कृति से परिचित कराना इस आयोजन का उद्देश्य


बागबाहरा। पवित्र श्रावण मास के अवसर पर स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा. विद्यालय में सोमवार को 111 पार्थिव शिवलिंग का पूजन कार्यक्रम उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।




 विद्यालय में अध्ययनरत भैया-बहनों ने कला शिक्षा के अंतर्गत "मूर्ति कला में मिट्टी से शिवलिंग बनाकर पूजन" विषय के अंतर्गत मिट्टी के इन पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण किया था। इस तरह की गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को भारतीय परंपरा और संस्कृति से परिचित कराना इस आयोजन का उद्देश्य था।


इस कार्यक्रम में कक्षा अरुण से द्वादश के विद्यार्थी उत्साहपूर्वक भाग लेकर आकर्षक 111 शिवलिंगों का निर्माण कर विद्यालय में लाए और विद्यालय में इन पार्थिव शिवलिंगों का पूजन पूरे विधि-विधान से किया गया। पूजन कार्यक्रम विद्यालय की वरिष्ठ आचार्य सिम्मी दुबे ने संपन्न करवाया और विद्यालय के प्राचार्य नन्दूराम निर्मलकर व उनकी पत्नी गायत्री निर्मलकर पूजन कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित रहीं। सभी भैया/बहिनों के साथ मिलकर पूजन और आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य श्री निर्मलकर ने भैया/बहिनों को पूजन के महत्व के बारे में बताया कि पार्थिव शिवलिंग पूजन करने से धन-धान्य, आरोग्य की प्राप्ति के साध ही शारीरिक और मानसिक कष्टों से मुक्ति मिलती है। उक्त पूजन कार्यक्रम में सभी आचार्य/दीदी, भैया/बहिन एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।

-------------

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad