Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, August 5, 2025

20 किलों मीटर पैदल चल कर जटाशंकर मंदिर शिवधाम पर्वत पे जलाभिषेक करने पहुंचे कावड़ियो का जत्था सावन में हजारों शिव भक्त पहुंचे शिव धाम पर्वत

 20 किलों मीटर पैदल चल कर जटाशंकर मंदिर शिवधाम पर्वत पे जलाभिषेक करने पहुंचे कावड़ियो का जत्था



सावन में हजारों शिव भक्त पहुंचे शिव धाम पर्वत

          

डोंगरगढ़ सावन माह का आखरी सोमवार को धार्मिक गाजे बाजे के साथ लालबहादुर नगर के कावड यात्रा आज डोंगरगढ़  के श्री जटाशंकर मंदिर शिवधाम पर्वत पहुंच कर जल अभिषेक कर पूजा अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की कार्यक्रम की शुरुवात




 ग्राम चिचोला के प्रसिद्ध श्री राम मंदिर से जल लेकर पूजा अर्चना कर शुरुवात की धार्मिक भावनाओं से परिपूर्ण कांवडियों को जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष  दिनेश गांधी,जिला भाजपा के उपाध्यक्ष चंद्रिका डडसेना ,




 जिला पंचायत सदस्य प्रशांत कोड़ापे ने तिलक लगाकर व भगवाध्वज दिखाकर कावाडियों को डोंगरगढ़ के प्रसिद्ध श्री जटाशंकर मंदिर शिवधाम पर्वत के लिए रवाना किया गया लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित श्री जटाशंकर मंदिर मां बम्लेश्वरी देवी जी पहाड़ों वाली के दक्षिण दिशा में विराजमान है उक्त मंदिर स्वयं शिव लिंग के आकर पर है और दो एकड़ चट्टानों के बीच शिवधाम पर्वत में भोले बाबा वर्षों से विराजमान है 

बतादे  की डोंगरगढ़ व डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के 200 शिवभक्तों ने आज कावड यात्रा में शामिल होकर अपना धार्मिक महत्व में शामिल हुए यात्रा सुबह 9 बजे चिचोला से निकलकर विभिन ग्रामों से होते हुए दोपहर 3:30 बजे डोंगरगढ़ श्री जटाशंकर मंदिर शिवधाम पर्वत पहुंचे जाह पर नगर के प्रथम नागरिक नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष रमन डोंगरे ने कावड़ियों का फूल मालाओं से स्वागत किया ग्रामीण क्षेत्र के द्वारा कावड़ यात्रा पहली बार किया गया जिसमें 10 वर्ष के बच्चे व बच्चियां से लेकर 50 साल के बुजुर्ग भी शामिल हुआ इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य देश व प्रदेश में हमेशा खुशहाली बनी रहे इस उद्देश्य किया गया जो सफल राह कार्यक्रम में युवा युवती ,महिला पुरुष गाजे बाजे के साथ कावड़ लेकर आते देख गांव गांव में यात्रा का फूलों से स्वागत किया गया यात्रा  के समाप्ति के बाद कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य प्रशांत कोड़ापे ने सभी कावड़ियों का फूल माला पहना कर उज्वल भविष्य की कामना करते हुए कह की सावन में शिव भक्तों के द्वारा धार्मिक यात्रा निकाला गया जो काफी  तारीफे काबिल है 20 किलोमीटर से पद यात्रा काफी मायने रखता है भगवान महाकाल आप सभी लोगों की मनोकामना पूर्ण करे। कावड़ यात्रा संघ के पदाधिकारीयो कावड़ियों के सुरक्षा में लगे चिचोला थाना स्टाफ, डोंगरगढ़ थाना स्टाफ के प्रति कावड़ आभार व्यक्त किया इस यात्रा में जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष हीराराम वर्मा अपने परिवार सहित शामिल हुआ,वेदराम ताम्रकार,श्रीमती वर्षा गेडाम अशोक वर्मा, जगेश्वर यादव, तामेश्वर साहू, रेशमा चंद्रवंशी,लक्ष्मी वर्मा, थानवार मंडावी , गिरवर साहू,बोधिराम साहू, घनश्याम वैष्णव, भोजराज वर्मा, देवेंद्र यादव, राकेश साहू, इस कार्यक्रम के मुख्य साथी थे

चंद्रा सिन्हा, हमेश साहू, कुलेश्वर देवांगन, शोभा यादव, रोशन साहू, भुवन साहू, टेकचंद अग्रवाल, हनुमान साहू, संदीप सिन्हा,पवन यदु, अमर सिंह वर्मा,लोकेश वर्मा,बल्ले भाई,आदि लोग शामिल थे और कार्यक्रम की सफलता में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग भी मिला जिसके लिए कावड़ यात्रा संघ आभार व्यक्त किया ,कार्यक्रम में पहुंचे धार्मिक बंधुओं का श्री जटाशंकर मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष सोन कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष  जितेंद्र ठाकुर,विशाल सुराणा,ट्रस्टी दिनेश निषाद, रितेश सक्सेना, भूषण सिन्हा ,भरत साहू,घनश्याम साहू,रवि मंडल, पार्षद शिवांगी साखरे, वत्सल श्रीवास्तव,

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad