तिलक राम बरिहा
वन परिक्षेत्र देवपुर ग्राम अमरूवा जल जंगल यात्रा कार्यक्रम का अयोजन
कसडोल - बलौदाबाजार। जल जंगल यात्रा के द्वारा पर्यावरण से जुड़े रहे स्कूली बच्चे और ग्रामीणजन स्कूल शासकीय माध्यमिक शाला चादन के स्कूल बच्चे ग्राम अमरूवा में आयोजित हुआ कार्यक्रम वन परिक्षेत्र देवपुर ग्राम अमरूवा जल जंगल यात्रा कार्यक्रम का अयोजन गुरूवार दिनांक 31/07/2025 अमरूवा वन परिक्षेत्र में किया जल जंगल के दौरान छात्र छात्राओं एवम ग्रामीण नागरिकों विभिन्न वन वर्धनिक कार्यों जल संरक्षण संरचनाओ के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया एवम संरचनाओं की उपयोगिता से अवगत कराया गया संरचनाओं की उपयोगिता से अवगत कराया गया वनो में उपस्थित वृक्ष प्रजातियों के बारे में बताया गया साथ ही वन सुरक्षा एवं वन विस्तार हेतु प्रेरित किया गया जल जंगल यात्रा में ग्राम प्रमुख ग्रामीण जन प्रतिनिधि एवं प्रक्षेत्र देवपुर अमरूवा के समस्त अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
सी एन आई न्यूज़
कसडोल ब्लाक से
तिलक राम बरिहा
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.