छ ग. मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज केंद्रीय युवा कार्यकारिणी की पर्यावरण अभियान
छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज केंद्रीय युवा कार्यकारिणी द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में पौधारोपण अभियान एक व्यापक रूप लेते हुए पूरे छत्तीसगढ़ के दस राज में वृक्षारोपण की मुहिम निरंतर केंद्रीय युवा अध्यक्ष चंद्रकांत वर्मा (राजू) केंद्रीय युवा उपाध्यक्ष लोकेश कुमार वर्मा के कुशल नेतृत्व में रायपुर राज के ग्राम इकाई अमलेश्वर दुर्ग राज के नगर पालिका कुम्हारी तिल्दा राज के ग्राम इकाई तराशिव से आगे धरसिवा राज ग्राम इकाई बरबंदा के स्वामी विवेकानंद सत्संग भवन में मौल श्री एवं महोगनी के व्यापक स्तर पर पौधारोपण किया गया यह मुहिम राज्य के कोने कोने में कुर्मी समाज द्वारा निर्माण भवन संचालित पाठशाला देव स्थल मंदिर परिसर एवं अन्य स्थानों में पौधा रोपित किया जाएगा जिससे प्रेरित होकर अन्य समाज पर्यावरण के क्षेत्र में आगे आयेगा जिससे बढ़ते तापमान प्रदूषण भरा वायु असमान वर्षा में नियंत्रण सहायक सिद्ध होंगे एवं शीतल छाया हवा में नरमी आएगी जिससे मानव जाति के साथ साथ अन्य प्राणियों में राहत पहुंचायेगी धरती में हरियाली एवं मौसम जीवन अनुकूल होगा।
इस मुहिम में वृक्षारोपण अवसर पर धरसीवां राज राज प्रधान नीलमणि परगनिहा ज्ञान सिंह वर्मा मनहरन वर्मा संजय वर्मा गगन वर्मा छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज केंद्रीय युवा अध्यक्ष चंद्रकांत वर्मा (राजू) केंद्रीय युवा उपाध्यक्ष लोकेश कुमार वर्मा पर्यावरण प्रकोष्ठ इंद्रकुमार वर्मा लक्ष्मण कुमार वर्मा युवा अध्यक्ष नितिन चंद्रवंशी पूनमचंद वर्मा श्रेयांश परगनिहा यमन वर्मा नीरज वर्मा मनोज वर्मा लक्ष्मीनारायण वर्मा उत्तम पंच सहित सामाजिकगण सहयोगी रहे।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.