ब्रेकिंग न्यूज पश्चिम रेलवे मुम्बई डिवीजन की
:
दिनांक 31/07/2015 को मुंबई मंडल के OBC असोसीएशन की DRM स्तर की informal meeting मुंबई में, DRM ऑफीस में संपन्न हुई।
यह मिटिंग Sr. DPO आकाश शर्मा के अगुवायी में की गयी । मुंबई मंडल के अधीन आने वाली शाखाओं से संबंधित कर्मचारीयो की चुनी हुई विशेष समस्याओ को अंजेडा के रूप में लिया गया ।
मुंबई मंडल में मुंबई से लेकर सूरत, सुरत से आगे नंदूरबार तक का क्षेत्र मंडल के अधीन आता है, उस क्षेत्र से कर्मचारीयो की समस्याओं
के बारे में प्रशासन के साथ विस्तृत चर्चा की गयी, अनेक मुद्दो का निपटारा किया गया, सहमती बनी, अनसुलझे मुद्दों को असोसिएशन झोनल स्तर पर उठायेगी/
इस मिटिंग में ओबीसी कर्मचारीयो का रोस्टर मेन्टेन करना, ओबीसी असोसिएशन की शाखाओको कार्यालय का आवंटन समय पर करना ,विरार कारशेड का पुनर्मुल्याकंन करना, रेलवे कोलोनीज की समस्याओ का समाधान करना,पालधी स्टेशन में रनिंग रूम में सुविधाओका अभाव होना , उधना में रेलवे कर्मचारियों को पार्किंग की सुविधा, ऑन रिक्वेस्ट आऊट ऑफ टर्न ,इंटर रेलवे ट्रान्सफर की प्रक्रिया को तुरन्त प्रभाव से शुरु करना ,रेलवे हेल्थ युनिट उधना में Acms की पोस्टिंग करना , आदी विषयवार विस्तार से चर्चा की गयी।
कर्मचारियो की समस्याओ को DRM स्तर पर उठाया गया ।
इस informal meeting में OBC असोसिएशन की ओर से मुंबई मंडल अध्यक्ष रामनाथ पाटील जी मुंबई मंडल सचिव संजय मडवे, जिनेन्द्र अलचटवार, वासुदेव नारखेडे ,राजेन्द्र भोईर मोमिन फारुख ,ठोलाराम गुर्जर, सुनिल कोहले, पवन कुमार, संतोष कुमार, महेद्र कुमार, अश्विन कुमार, संभाजी पवन कुमार सैनी, प्रदिप कुमार, भोगेका कुमार, आदी पदाधीकारी उपस्थित रहे.
प्रशासन की ओर से senior DPO ,प्रत्येक विभाग के APO. ,CRC सेल के कर्मचारी उपस्थित रहे।
अगली इनफोरमल मिटिंग का अजेंडा जल्द ही ओबीसी असोसिएशन की ओर से प्रशासन को सौंपा जायेगा।
यह मीटींग सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई ।
दाहोद गुजरात से पुनम प्रदीप प्रजापति कि रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.