Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, September 17, 2025

कबीरधाम पुलिस ने 16.50 लाख रुपये की केसीसी लोन धोखाधड़ी का किया पर्दाफाश – दो आरोपी गिरफ्तार

 पुलिस थाना कुकदुर, जिला कबीरधाम (छत्तीसगढ़)।


कबीरधाम पुलिस ने 16.50 लाख रुपये की केसीसी लोन धोखाधड़ी का किया पर्दाफाश – दो आरोपी गिरफ्तार



कबीरधाम पुलिस ने वित्तीय धोखाधड़ी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में कुल 16.50 लाख रुपये के केसीसी लोन की राशि का दुरुपयोग कर प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी की गई थी।


प्रार्थी गणेश राम धुर्वे, निवासी ग्राम बुचीपारा थाना पंडरिया, जिला कबीरधाम ने दिनांक 24.02.2025 को थाना कुकदुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि माह जुलाई 2024 में नेतराम डहरिया नामक व्यक्ति ने अपने आप को बैंक का लोन एजेंट बताकर प्रार्थी से उसके कृषि भूमि के दस्तावेज एवं हस्ताक्षर प्राप्त किए। इसके बाद उसने अपने साथी बैंक कर्मी के साथ मिलकर प्रार्थी के नाम पर 16.50 लाख रुपये का केसीसी लोन स्वीकृत कराया और उक्त राशि को प्रार्थी के बैंक खाते से एटीएम व ऑनलाइन माध्यम से स्वयं  आहरित कर लिया।


रिपोर्ट पर थाना कुकदुर में अपराध क्रमांक 29/2025 धारा 318(4), 3(5) बी.एन.एस. 2023 एवं धारा 66(सी) आई.टी. एक्ट 2000 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान प्रार्थी एवं गवाहों के कथन लेखबद्ध किए गए। एक्सिस बैंक शाखा कवर्धा से प्रार्थी के केसीसी लोन खाता एवं सेविंग खाता से संबंधित दस्तावेज, एकाउंट ओपनिंग फॉर्म एवं ट्रांजेक्शन डिटेल जप्त की गई। इसी प्रकार यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा चंदनीडीह रायपुर से आरोपी गिरीश कुमार वर्मा के सेविंग खाता का एकाउंट ओपनिंग फॉर्म एवं ट्रांजेक्शन डिटेल जप्त किए गए। 


विवेचना के दौरान आरोपीगण 

1. गिरीश कुमार वर्मा निवासी कुम्हारी, जिला दुर्ग (छ.ग.)

2. नेतराम डहरिया निवासी इंदौरी,  जिला कबीरधाम 




दिनांक 15.09.25 को गिरफ्तार कर आज दिनांक को न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल कबीरधाम भेजा गया ।


यह कार्रवाई कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री भूपत सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुकदुर निरीक्षक आशीष कंसारी एवं थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा की गई।


कबीरधाम पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी प्रकार का लोन लेने या दस्तावेज उपलब्ध कराने से पूर्व उसकी सत्यता की पुष्टि स्वयं संबंधित बैंक शाखा में जाकर करें तथा किसी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा इस प्रकार के कार्य किए जाने पर तत्काल नजदीकी पुलिस थाना को सूचित करें।

CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad