दिनांक: 21 सितंबर 2025
जिला विदिशा
विदिशा में रातभर चला पुलिस का सघन "नाइट कॉम्बिंग ऑपरेशन"
पुलिस कप्तान सहित कुल 354 से अधिक पुलिसकर्मी मैदान में उतरे, 672 अपराधियों के ठिकानों पर दी दबिश, ठोस कार्रवाई के साथ कई गिरफ्तारी
पुलिस महानिरीक्षक देहात जोन भोपाल श्री अभय सिंह एवं पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज भोपाल श्री राजेश सिंह चंदेल के मार्गदर्शन तथा पुलिस अधीक्षक विदिशा श्री रोहित काशवानी के नेतृत्व में दिनांक 20/21 सितंबर 2025 को जिलेभर में एक व्यापक "नाइट कॉम्बिंग ऑपरेशन" चलाया गया।
इस विशेष अभियान में कुल 354 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने सहभागिता की। स्वयं एसपी श्री काशवानी ने अभियान का नेतृत्व किया। उनके साथ 1 एएसपी, 5 एसडीओपी और 23 थाना प्रभारी शामिल रहे। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अपराधियों, संदिग्धों एवं अवैध गतिविधियों के विरुद्ध एक साथ समन्वित रूप से कार्रवाई की गई।
अभियान की कार्रवाई:
वारंट निष्पादन:
37 स्थायी वारंट
120 गिरफ्तारी वारंट
117 जमानती वारंट
अपराधियों की निगरानी:
13 जिला बदर
133 हिस्ट्रीशीटर
212 गुंडा-बदमाश
100 होटल/ढाबों एवं 08 डेरों की गहन जांच की गई।
अवैध शराब की जप्ती:
35 प्रकरण पंजीबद्ध
35 आरोपी गिरफ्तार
कुल 167.18 लीटर अवैध शराब जप्त (कीमत ₹89,870)
जुआ/सट्टा की कार्रवाई:
04 प्रकरण में 16 आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए कुल रु14,290/- की जप्ती की गई।
आर्म्स एक्ट की कार्रवाई:
01 बंदूक 12 बोर अनुमानित कीमत रु 1,50,000/-
नाइट कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान थाना कोतवाली ने लंबे समय से फरार 14 साल पुराने वारंटी को तलाश कर पकड़ने में सफलता प्राप्त की। टीम की सतर्कता, लगातार प्रयास और सटीक सूचना संकलन से यह महत्वपूर्ण कार्रवाई संभव हुई, जिससे न्याय प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में अहम योगदान मिला।
पुलिस अधीक्षक की जनअपील:
> "विदिशा पुलिस आपकी सुरक्षा और शांति के लिए सतत प्रयासरत है। यदि आपको किसी भी अवैध गतिविधि, संदिग्ध व्यक्ति अथवा अपराध संबंधी सूचना हो तो कृपया तुरंत पुलिस को सूचित करें।"
विदिशा पुलिस के सोशल मीडिया से जुड़ें:
facebook.com/VidishaPolice
x.com/sp_vidisha
instagram.com/vidisha_police
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.