राजनांदगांव
तुमडीबोड। केन्द्रीय भाजपा एवं प्रदेश भाजपा के दिशानिर्देश और ज़िला भाजपा राजनांदगांव श्री कोमल सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में
जिला सेवा पाखवाडा के संयोजक श्री सौरभ कोठारी सहसंयोजक श्री रामकुमार गुप्ता श्री जैन मेश्राम के मार्गदर्शन में मंडल भाजपा तुमडीबोड के मंडल अध्यक्ष जागेश्वर यादव के नेतृत्व मंडल भाजपा तुमडीबोड विभिन्न सेवा प्रकल्प एवं सेवा को लेकर जनमानस के बीच समाजिक कार्यक्रम के माध्यम 8बिदु कार्ययोजना का सफल पुर्वक कार्यक्रम संपन्न किया जा रहा है
पहले चरण में स्वच्छता अभियान चलाया गया "एक पेड़ मां के नाम"कार्यक्रम अच्छा से संपन्न होने के बाद मंडल भाजपा तुमडीबोड द्वितीय चरण मे मंडल भाजपा तुमडीबोड क्षेत्र के हाई स्कूल तुमडीबोड एवं हाई स्कूल तिलाईरवार, पूर्व माध्यमिक शाला पेटेश्री के सभी छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक शिक्षिकाओं को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के छात्र जीवन ,बाल्यकाल ,के संघर्ष,
अनुशासित जीवन और दुसरो के लिए जीवन जीना की भावना, राष्ट्र प्रेम तथा राष्ट्र के लिए समर्पित जीवन आधारित डॉक्युमेंट्री फिल्म दिखाया गया और महिला मोर्चा के द्वारा ग्राम पंचायत ढाबा में महिला मोर्चा के द्वारा,"स्वच्छता अभियान"चलाया गया तथा एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया कर वृक्षारोपण किया गया "मेरा युवा भारत अभियान" खेल युवा मंत्रालय भारत सरकार तथा मंडल भाजपा तुमडीबोड के सामुहिक सहयोग से विकासखण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें आंचल के बालक /बालिका प्रतिभा वान प्रतिभागी सम्मिलित हुऐ उक्त प्रतियोगिता में कब्बाडी गोला फेंक ,तवा फेंक ,रस्सी खिच,आदि खेल में प्रतिभागी सम्मिलित हुऐ आज प्रदेश भाजपा व प्रदेश भाजयुमो के द्वारा मैराथन दौड़ राजधानी रायपुर आयोजित किया गया जिसमें मंडल भाजपा तुमडीबोड क्षेत्र के ग्राम तुमडीबोड के कुमारी भगवती यादव को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ मंडल भाजपा तुमडीबोड ने कुमारी भगवती यादव का स्वागत सम्मान किया साथ ही साथ ग्राम मचानपार के कब्बड्डी खिलाड़ी श्री तिलेश पटेल स्टेट टीम से नेपाल और गोवा में खेलकर आया है जिसे छत्तीसगढ़ सरकार ने विगत दिनो पुरष्कृत किया था ऐसे प्रतिभा का स्वागत सम्मान किया गया
उक्त कार्यक्रम में मंडल भाजपा तुमडीबोड के श्री जागेश्वर यादव श्री डा विद्यालय विलास श्रीवास्तव टीकम पटेल, गनेश्वर सिन्हा, नसीब रात्रे, तरुण साहु पिताम्बर साहु ,निर्मला सिन्हा मोरध्वज चंद्रवंशी दिलेश यादव चन्द्र कुमार साहु,श्री सुकजित डे जिला युवा अधिकारी, तेजस्वी वर्मा,सहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जीवनी आधारित डॉक्युमेंट्री फिल्म प्रभारी श्री जितेन्द्र सिन्हा कमलेश साहु डोमेन पटेल शाला परिवार के शिक्षक/शिक्षिकाओं छात्र-छात्राओं सहित अनेक कार्यकर्ता बंधु सम्मिलित हूऐ
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.