राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी कबीरधाम जिले के 13376 ग्रामीण परिवारों को करायेंगे नए घर में प्रवेश
छत्तीसगढ़ के रजत जयंती पर ग्रामीण परिवारों को मिलेगी प्रधानमंत्री आवास की खुशियां
कवर्धा, 30 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर प्रदेश भर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत गृह प्रवेश एवं नवीन स्वीकृत आवासों के भूमि पूजन कार्य का आयोजन किया जा रहा है। 1 नवंबर को नवा रायपुर में आयोजित होने वाले राज्योस्तव कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल रूप से 3.51 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण हितग्राहियों का सांकेतिक गृह प्रवेश कराया जाएगा। इसमें कबीरधाम जिले के 13376 ग्रामीण परिवार भी शामिल है। इन सभी ग्रामीण परिवारों के लिए पक्के घरों का निर्माण पूर्ण हो चुका है जो इस यादगार अवसर पर गृह प्रवेश करेंगे। उल्लेखनीय है कि कबीरधाम जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अप्रैल 2025 से अभी तक 13239 घरों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। इसके साथ ही 16454 नवीन स्वीकृत प्रधानमंत्री आवासों का भूमि पूजन करते हुए निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जाएगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि राज्य स्थापना के रजत जयंती के अवसर पर 13 हजार से अधिक ग्रामीण परिवारों को नए घर की खुशियां मिल रही है। इसके साथ ही 16454 परिवारों को नए आवास का स्वीकृति आदेश दिए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री द्वारा नवा रायपुर से सांकेतिक रूप में नए आवास का लोकार्पण एवं भूमि पूजन का कार्य संपन्न किया जाएगा।नवा रायपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय राजोत्सव कार्यक्रम में कबीरधाम जिले के प्रतिनिधि गण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कुछ हितग्राही राज्य शासन के आमंत्रण पर कार्यक्रम में शामिल हो रहे है। यह हम सबके लिए बहुत खुशी का अवसर है कि हमारे जिले के ग्रामीण परिवारों को उनका खुद का पक्का घर प्रधानमंत्री आवास के रूप में मिल गया है।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.