आज दिनांक 31 अक्टूबर को छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना एवं जोहार छत्तीसगढ़ द्वारा किए गए छत्तीसगढ़ बंद के आह्वान को अग्रवाल समाज सिरे से खारिज करता है।
सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी।
रायपुर-छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति की स सम्मान स्थापना हो चुकी है, मूर्ति को तोड़ने वाला व्यक्ति जो इन्हीं की पार्टी का है गिरफ्तार हो चुका है, इसलिए अब उनके नाम पर व्यापारियों को परेशान करने वाले संस्थानों के आवाहन पर व्यापारी समुदाय अपना व्यापार बंद नहीं रखेगा।
हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि, हम छत्तीसगढ़ महतारी के प्रति उतना ही प्रेम और सम्मान रखते हैं जितना भारत माता के प्रति। हम छत्तीसगढ़ के निवासी होने के साथ राष्ट्र और प्रदेश की एकता व सम्मान के ध्वजवाहक हैं।
आज यदि ऐसे व्यापार विरोधी तत्वों के आवाहन पर हम अपना विरोध दर्ज करने के लिए अपनी अपनी दुकान खुली नहीं रखेंगे तो इन तत्वों के हौसले बढ़ेंगे।
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन आप सभी से अनुरोध करता है कि, आप अपनी अपनी दुकान खुली रखें।
ध्यान रहे छत्तीसगढ़ बंद का आवाहन करने वाले वही तत्व है, जिन्होंने समय समय पर, पिछले कुछ वर्षों में प्रांत में अराजकता फैलाने के उद्देश्य से हम सबके आराध्य देवों पर अरे साहनी टिप्पणियां की है, व्यापारी समुदाय को निशाने पर रखा है, राजपूत बिहारी, उड़िया, अग्रवाल , सिंधी, जैन , सिख , गुजराती, माहेश्वरी, वैश्य साहू इत्यादि अनेक समाज को बारी बारी से इन्होंने सभी को धमकाया और चमकता है। अभी तो इन्होंने हद ही पार कर दी है आराध्य देवों के साथ-साथ पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे राष्ट्रीय जगत पर चमकने वाले सितारों के प्रति भी असम्मान का भाव रखा है।
हमें अभी नहीं तो कभी नहीं की तर्ज पर अपने व्यापारिक एकता का परिचय देना है,अपने-अपने प्रतिष्ठान खुले रखने हैं और बंद को असफल करना है।
यदि हमारी एक भी दुकान बंद रही तो यह समझेंगे कि, यह अपनी कुत्सित मानसिकता में सफल हो गए हैं, हमें उनकी इसी गंदी मानसिकता को , अपनी एकता से , बगर डरे निडर रहकर, दुकान खुली रखकर परास्त करना है।
छत्तीसगढ़ की एकता, सम्मान और सौहार्द बनाए रखना हमारा परम कर्तव्य है , परंतु समाज के आराध्य देवों का अपमान, किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगा। हमें भी मान सम्मान के साथ जीने का अधिकार है जिसे कोई नहीं छीन सकता।
असामाजिक तत्वों से किसी भी व्यापारी समुदाय के व्यक्ति को डरने की आवश्यकता नहीं है, हमें प्रशासन पर विश्वास रखना होगा प्रशासन व्यापारी समुदाय के साथ है और उनकी तत्परता से रक्षा करेगा। हमारे कार्यकर्ता भी तन मन और धन से आपके, और समग्र व्यापारी समुदाय के साथ खड़े हैं।
डॉ अशोक अग्रवाल
प्रांतीय अध्यक्ष
संजय अग्रवाल
प्रांतीय महामंत्री
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.