बोलेरो और ट्रक में दर्दनाक हादसा
हादसे में 4 की दर्दनाक मौत
कवर्धा छत्तीसगढ़ ।आज शाम 4.30 बजे चिल्फी धवईपानी के बीच अकलघरिया गॉव के पास बोलेरो क्र. CG07 AM2839 और और ट्रक क्र. CG 06 GU7674 से भीडत हुआ है बोलेरो गाड़ी में ड्राइवर सहित कुल 10 लोग सवार थे जिसमें से 03 महिला 01 पुरुष 01 बच्ची का दर्दनाक मौत हो गई है. बाकी 05 लोग भी गंभीर रूप से घायल है.। इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया।
सभी लोग टूरिस्ट है जिनका आजरात्रि में बिलासपुर से ट्रेन था सभी लोग कलकत्ता बंगाल के रहने वाले है..
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.