Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, October 18, 2025

राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस, उन्मुखीकरण एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

 राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस, उन्मुखीकरण एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न



पचपेड़ी – संत गुरुघासीदास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, पचपेड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का स्थापना दिवस, उन्मुखीकरण तथा पुरस्कार वितरण समारोह बड़े उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित किया गया।



कार्यक्रम का शुभारंभ संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर, मनखे-मनखे एक बरोबर का संदेश देने वाले संत गुरु घासीदास जी तथा ज्ञान और संगीत की देवी माँ सरस्वती जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन एवं श्रीफल तोड़कर किया गया।




सुरजा मधुकर, सानिया टंडन, आरती साहू एवं मधु यादव ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

स्वयंसेवक निकिता महिलांगे, एलिसा, नीतू, पायल, सानिया टंडन एवं सुरजा मधुकर ने अतिथियों का स्वागत तिलक, आरती, पुष्पमालाओं एवं स्मृति चिन्ह देकर किया।




स्वागत गीत सुरजा मधुकर, आरती साहू और मधु यादव ने प्रस्तुत किया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती कांति अंचल (जिला संगठक, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर) उपस्थित रहीं, जिन्होंने NSS के विशेष शिविर की विस्तृत जानकारी प्रदान की।


विशिष्ट अतिथि श्रीमती रेखा गुल्ला (पूर्व गणतंत्र दिवस शिविर चयन प्रभारी एवं नेत्र प्रकोष्ठ प्रांतीय प्रभारी) ने रक्तदान एवं नेत्रदान के महत्व पर प्रेरक विचार रखे।


अति विशिष्ट अतिथि डॉ. पी.सी. जायसी (अध्यक्ष, महाविद्यालय प्रबंधक समिति) ने मतदान के महत्व पर विद्यार्थियों को जागरूक किया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.के. जायसी ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों के जीवन में अनुशासन और जिम्मेदारी के महत्व पर प्रकाश डाला।

श्री एम.एम. गुल्ला (नेत्र प्रकोष्ठ प्रांतीय अध्यक्ष) – अंगदान के महत्व पर जानकारी दी।

 धनेश रजक (पूर्व सलाहकार, रासेयो एयू ) – साइबर अपराध जागरूकता पर विशेष जानकारी दी।


कार्यक्रम अधिकारी सुश्री सुनीता कुर्रे ने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से व्यक्तित्व विकास और अनुशासन पर विस्तृत जानकारी दी।


अन्य अतिथियों में

श्री शनि कुमार बर्मन – NSS के उद्देश्यों पर प्रेरक विचार रखे।

श्री आरजू कांत – NSS गीतों एवं उद्घोष नारों का महत्व बताया।

श्रीमती ऐश्वर्यलक्ष्मी – स्वयंसेवकों को नैतिक मूल्यों की जानकारी दी।

श्री परमेश्वर पाटले – सात दिवसीय विशेष शिविर के महत्व को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का उत्कृष्ट माध्यम बताया।

श्रीमती शालिनी नायक – स्वयंसेवकों को ऊर्जावान बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं जिनमें —

खेल, डिजिटल वीडियोग्राफी, डिजिटल फोटोग्राफी, मतदाता जागरूकता, मेहंदी, साइबर अपराध जागरूकता, रंगोली, NEP-2020 निबंध, भाषण, तत्कालीक भाषण, तायक्वांडो, गीत, कविता, प्रहसन, नुक्कड़ नाटक, मंच संचालन आदि प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया।

इन सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कुल 50 स्वयंसेवकों को शील्ड, मोमेंटो, मेडल एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।

साथ ही 240 घंटे पूर्ण कर परीक्षा में उत्तीर्ण 35 स्वयंसेवकों को "राष्ट्रीय सेवा योजना बी प्रमाणपत्र" तथा "सी प्रमाणपत्र" सिमरन बंजारे को प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक एवं बी.कॉम. अंतिम वर्ष के छात्र पविन्द्र कुमार जायसवाल ने कुशलता पूर्वक किया।

कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी सुश्री सुनीता कुर्रे द्वारा किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण,स्वयंसेवक एवं छात्र-छात्राएँ  उपस्थित रहे।


CNI news  बिलासपुर से दिलीप सोनवानी की रिपोर्ट



दिलीप सोनवानी

बिलासपुर 

समाचार& विज्ञापन हेतु सम्पर्क करे

मो, 9340810592

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad