बीडियो वायरल करने की धमकी देकर रूपये वसूलने का आरोपी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग - ए आई एप में बीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर आठ लाख रूपये वसूलने और नहीं देने पर देने जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को थाना पुरानी भिलाई पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार पुरानी भिलाई थाने में प्रार्थिया ने लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि आरोपी उमाशंकर भारती द्वारा प्रार्थिया को ब्लैकमेल कर आठ लाख रूपये देने के बाद भी और पैसे की मांग कर रहा है। नही देने पर व्हाटसप एवं इस्टाग्राम में फोटो को एआई एप में डाल के बीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दे रहा है। रिपोर्ट पर थाना पुरानी भिलाई में अपराध कमांक 377/2025 धारा 308 (2) बीएनएस कायम किया गया। पेट्रोलिंग टीम के साथ आरोपी के दिये गये पते पर दबिश दिया गया जो घर पर उपस्थित नहीं मिला। आसपास के लोगो से पूछताछ करने पर पता चला कि उमाशंकर को साहू होटल में चाय पीते देखा गया है। तत्काल पुलिस टीम द्वारा होटल के पास पहुंचकर आरोपी उमाशंकर भारती को पकड़कर थाना लाया गया। जिसे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना पुरानी भिलाई पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अम्बर सिंह भारद्वाज, आरक्षक अरविन्द मेढे, आरक्षक संजय मनहरे, बंटी सिंह, राजकुमार सिंह, ईश्वर भारद्वाज का उल्लेखनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी -
उमाशंकर भारती उर्फ दादु उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम - उमदा , थाना - पुरानी भिलाई , जिला - दुर्ग (छत्तीसगढ़)।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.