बारिश में भीगता रहा आसमान, फिर भी बाराडोली में धूमधाम से मना दशहरा
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बाराडोली भारी बारिश के बावजूद ग्राम बाराडोली में दशहरा पर्व पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। रावण दहन और माँ दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन जैसे मुख्य कार्यक्रमों में बारिश भी लोगों की आस्था के आगे हार गई।भक्तिमय वातावरण में जयकारों से सुबह से ही बारिश होती रही,
लेकिन ग्रामीणों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। ढोल-नगाड़ों की थाप, शंखनाद और “जय माता दी” के नारों से पूरा गाँव गूंज उठा। महिलाएँ, बच्चे और बुज़ुर्ग ने मिलकर आयोजन को यादगार बना दिया।
रावण दहन और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन संपन्न:
मुख्य मैदान में जैसे ही रावण दहन की अग्नि प्रज्वलित हुई, लोगों ने तालियों के साथ असत्य पर सत्य की विजय का स्वागत किया। माँ दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन पास के तालाब में विधि-विधान के साथ किया गया।गाँव की एकता की मिसाल बना आयोजन:इस आयोजन में ग्राम की युवा समिति, पंचायत प्रतिनिधि और वरिष्ठ नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। ग्रामवासियों ने बताया कि बारिश चाहे जितनी तेज हो, लेकिन हमारी आस्था और उमंग उससे कहीं अधिक थी।बाराडोली में इस वर्ष का दशहरा पर्व केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं रहा, बल्कि यह आस्था, एकता और परंपराओं के प्रति निष्ठा का एक सुंदर उदाहरण बन गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.