खाद निरीक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के चार आरोपी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग - खाद निरीक्षक के पद पर नौकरी लगाने हेतु रकम लेकर धोखाधड़ी करने के चार आरोपियों को थाना पुलगांव पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। ये सभी आरोपीगण खाद निरीक्षक , पर्यवेक्षक , चपरासी जैसे पदों के लिये आठ आवेदकों से बाईस लाख रूपये वसूल कर फर्जी नियुक्ति आदेश दिये थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल से इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी दीपेश कुमार निषाद उम्र 26 वर्ष निवासी महमरा द्वारा विगत दिवस 02 अक्टूबर को लिखित आवेदन दिया गया कि उनके गांव के मनोज साहू द्वारा अपने साथी मुकेश वर्मा तथा उसका भांजा रजत वर्मा के साथ मिलकर खाद निरीक्षक के पद पर नौकरी लगाने हेतु चार लाख रुपये की मांग कर दो लाख रूपये नगदी व ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त किया और फर्जी नियुक्ति आदेश को व्हाट्सएप किया। नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये हड़प लिये और नौकरी न लगाकर धोखाधड़ी किया गया है। इस प्रकार इन लोगों के द्वारा बहुत से लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पुलगांव (अंजोरा) में अपराध क्रमांक 420/2025 धारा 420 , 467 , 468 , 471 , 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिनके द्वारा लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र देकर रकम वसूल कर धोखाधड़ी करने कबूल किया गया।घटना का मास्टर माइंड आरोपी मनोज कुमार साहू से लोगों को दिये गये फर्जी नियुक्ति पत्र व अन्य कागजात तथा मोबाइल जप्त किया गया है। रजत वर्मा और मुकेश वर्मा से फर्जी दस्तावेज एवं मोबाईल , फर्जी नियुक्ति पत्र बनाने वाले टाइपिंग सेंटर संचालक आरोपी महेश हिरावं को सेक्टर 6 भिलाई ए मार्केट से गिरफ्तार किया गया है। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना पुलगांव पुलिस ने चारों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण -
मनोज कुमार साहू 40 वर्ष अंजोरा पुलगांव , रजत वर्मा 25 वर्ष भिलाई नगर , मुकेश वर्मा 53 वर्ष भिलाई नगर और महेश हिरावं 63 वर्ष हरिनगर मोहन नगर , जिला - दुर्ग (छत्तीसगढ़)।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.