गृहप्रवेश कार्यक्रम में किन्नरों ने ली बख्शीश,,मंगलकामनाओं के साथ दिया आशीर्वाद ।
सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी। रायपुर- ललित पटाक-कविता पटाक के नवनिर्मित गृह प्रवेश का कार्यक्रम हर्ष और उत्साह के माहौल में संपन्न हुआ ,
इस अवसर पर किन्नर समाज की उपस्थिति ने विशेष रंग भर दिया ,किन्नरों ने गृहस्वामी श्रीमती कविता -ललित पटाक को मंगलकामनाएं देते हुए घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद दिया । गृहप्रवेश के दौरान परिजनों और अतिथियों ने पूजा कर आशीर्वाद लिया।कार्यक्रम के पश्चात किन्नरों ने पारंपरिक ढंग से बख्शीश ली और शुभकामनाएं दी।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.