भाजपा नवापारा हथबंद एवं सुहेला मंडल की संयुक्त बैठक संपन्न — कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा रहे मुख्य अतिथि*
ग्राम हथबंद के सतनाम भवन में आज भारतीय जनता पार्टी नवापारा हथबंद मंडल एवं सुहेला मंडल की संयुक्त बैठक उत्साह और एकता के वातावरण में संपन्न हुई। बैठक में छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री एवं बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री टंकराम वर्मा जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत में कार्यकर्ताओं ने मंत्री जी का अतिशबाजी, फूल-माला एवं सामूहिक स्वागत करते हुए जोरदार अभिनंदन किया। इसके पश्चात सतनाम भवन परिसर में जैठखाम की पूजा-अर्चना संपन्न की गई। बैठक में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आगामी छत्तीसगढ़ आगमन एवं राज्योत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर मंत्री वर्मा जी ने कहा कि राज्योत्सव छत्तीसगढ़ की अस्मिता का प्रतीक है और प्रधानमंत्री जी का आगमन प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। प्रत्येक कार्यकर्ता को संगठन की मजबूती और कार्यक्रम की सफलता के लिए सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष श्री आनंद यादव, जनपद अध्यक्ष डॉ. दौलतराम पाल, सुहेला मंडल अध्यक्ष श्री हेमंत बघमार, जिला उपाध्यक्ष केजू बघेल, जिला उपाध्याय सुनीता वर्मा, जिला मंत्री शिव कटरिया, महामंत्री ईश्वरी मार्कंडे एवं प्रेमलता वर्मा, मंडल मंत्री खेमराज वर्मा, उपाध्यक्ष धन्ना निषाद, पूर्व जनपद अध्यक्ष मोहन धिकड़े, जनपद सदस्य अश्वनी पाल एवं अंजू बबलू पटेल, सरपंच कविता वर्मा, सरपंच भैसा हरीश वैष्णव, रामकुमार साहू, जीवन साहू, भगवत साहू, महेंद्र वर्मा, दुलेंद साहू, राजकुमार ध्रुव, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि संजू वर्मा, जीतू यादव, नोहर पाल, धनीराम रजक, भावेश साहू, बिसत वर्मा, संतु निषाद, महेंद्र साहू, विद्या वर्मा, विवेक पाल, रामपाल साहू, हेमू वर्मा, चुरावन वर्मा, पंच मूलचंद टंडन, संतराम ध्रुव, जितेंद्र साहू, सविता बांधे, पूजा पाल, भूपेंद्र पाल (प्रकाश पाल – मीडिया प्रभारी, भाजपा नवापारा हथबंद मंडल) एवं समस्त मंडल कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में भाजपा के अनेक जिला पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, मंडल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन उत्साहपूर्वक हुआ और वातावरण संगठनात्मक एकता एवं समर्पण की भावना से ओत-प्रोत रहा।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.