ग्राम धनगांव व मानिकपुर में भव्य रिकार्डिंग डांस कार्यक्रम में शामिल हुई जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव
छुरिया:- जिला पंचायत राजनांदगांव अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम-धनगांव व मानिकपुर में भव्य रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। श्रीमती वैष्णव गांव में विराजित मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर जिला भाजपा पूर्व महामंत्री रविन्द्र वैष्णव जी, भाजपा मंडल कुमर्दा अध्यक्ष हिरदे राम देवांगन जी, जनपद सदस्य श्रीमती लक्ष्मी मंडावी, पूर्व कुमर्दा मंडल अध्यक्ष सुंदर साहू जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिरुद्ध चंद्राकर जी व महामंत्री कोमल सिन्हा जी, ग्राम के सरपंच पूनम साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत राजनांदगांव अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ने संबोधित करते हुए कहा कि गांव में रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता के आयोजन से ग्राम के बालक बालिकाओं को अपने प्रतिभा प्रस्तुत करने का एक नया मंच मिलता है। जिससे उनकी कला निखरती है। जिससे वह आगे भी अपनी प्रतिभा प्रस्तुत कर सकते हैं। श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ने डांस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी कलाकारों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की व उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ने गांव के विकास कार्य के लिए ग्राम मानिकपुर में सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की।व साथ ही ग्राम -धनगांव में मुक्तिधाम में शेड निर्माण व कला मंच में शेड निर्माण की घोषणा की। साथ ही श्रीमती वैष्णव ने कहा कि धनगांव ग्राम की पावन धरा को मैं प्रणाम करती हूं। भाजपा मंडल के दो पूर्व मंडल अध्यक्ष व वर्तमान मंडल अध्यक्ष इसी गांव से आते हैं। निश्चित रूप से गांव के विकास को हम सब मिलकर निरंतर प्रयास करेंगे। धीरे धीरे आपकी गांव का विकास की ओर और अग्रसर होगा..
साथ ही इस अवसर पर रामलाल साहू, प्रकाश साहू, रामकुमार विश्वकर्मा,सांवतराम साहू, प्रवीण सिन्हा,ननक राम कंवर,जगूराम देवांगन,खुशीयाल दास साहू,बिसौहाराम सिन्हा समेत आयोजन समिति के सदस्यगण व ग्रामवासी उपस्थित थे।
सीएन आई न्यूज के लिए विजय निषाद की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.