कबड्डी भारतीय खेल का गौरव :-किरण रविन्द्र वैष्णव
छुरिया:-खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम -रतनभाट में जिला पंचायत राजनांदगांव अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव एक दिवसीय रात्रिकालीन कब्बड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सभापति गोपाल भुआर्य ने की। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला भाजपा पूर्व महामंत्री रविन्द्र वैष्णव,सरपंच संघ के अध्यक्ष दीनू साहू, उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना व फीता काटकर शुरुआत की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ने कहा कि कबड्डी, एक भारतीय खेल, जो हमारे देश की धरोहर में गहरे रूप से रूचि और महत्वपूर्ण स्थान पर खड़ा है। यह एक सामूहिक खेल है, जिसमें साहस, शक्ति, और टीम का साथ होना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस खेल की विशेषता यह है कि इसमें किसी भी समय केवल एक खिलाड़ी ही विरोधी टीम के खेत में होता है और उसका लक्ष्य होता है कि वह जितना जल्दी हो संभव हो, अपने खेत में वापस लौटे।कबड्डी न केवल खेल के माध्यम से बल्कि एक सामाजिक संस्कृति के रूप में भी महत्वपूर्ण है जो हमें मिलजुलकर रहने का सिखावा देता है और हमें अपनी टीम के सदस्यों के साथ एक जुटता की भावना प्रदान करता है। इसलिए, कबड्डी न केवल एक खेल है बल्कि एक जीवनशैली भी है जो हमारी सामूहिकता, सामरस्य, और जागरूकता को बढ़ावा देती है। जिंदगी के कुछ नियम भी,कबड्डी के खेल जैसे होते है,सफलता की लाइन छूते ही,सब पैर खींचना शुरू कर देते है.लेकिन उसे अपनी मेहनत व संघर्ष से जो लाईन क्रॉस करता है। वहीं सफलता प्राप्त करता है। साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत सभापति श्री गोपाल भुआर्य ने भी संबोधित करते हुए कहा कि कबड्डी, एक सामूहिक खेल, न केवल हमारे देश का गौरव है बल्कि यह एक खेल के माध्यम से जीवन कौशल, सामूहिक संबंध, और सामाजिक सजीवता को बढ़ावा देता है। साथ ही इस अवसर पर भूपेंद्र नायक पूर्व जनपद सदस्य,केशव साहू,पोतराम खरें,अलखराम धनकर,पवन खरें सरपंच ग्राम रतनभाट, उपसरपंच दिग्विजय मिश्रा, मनोज साहू ग्राम पटेल,राधव मिश्रा, मनोज साहू, दुःखु राम साहू, कार्तिक साहू, समेत पंचगण ग्रामवासी व आयोजित समिति के सदस्य उपस्थित थे।
सीएन आई न्यूज के लिए विजय निषाद की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.