भागवत कथा के साथ निकाली गई शोभायात्रा
एक धार्मिक अनुष्ठान है : अशवंत तुषार साहू
महासमुंद : भागवत कथा कार्यक्रम के दौरान निकाली गई कलश शोभायात्रा आमासिवनी साहू परिवार के तत्वाधान में भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू शामिल हुए, जिसमें महिलाएं सिर पर कलश रखकर धार्मिक गीतों और जयकारों के साथ एक विशेष मार्ग पर चलीं।
यह यात्रा भागवत कथा के शुभारंभ के रूप में निकाली गई थी और इसका उद्देश्य भक्तिमय माहौल बनाना था, जहाँ भक्तों ने जय श्री राम, राधे राधे जैसे नारे लगाए। आमतौर पर कथा स्थल पर होता है, जहाँ कलश में जल भरकर पूजा और कथा का शुभारंभ किया जाता है।
शोभायात्रा में शामिल होने का अनुभव
कार्यक्रम मे लक्ष्मी नाथ साहू सतीश साहू,पिंटू साहू,भुवनेश्वर साहू,भागवत साहू, शैलेंद्र साहू,गुलशन साहू, छोटू साहू, साहू परिवार व अत्यधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.