राष्ट्रीय एकता दिवस पर 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन — विजेताओं को किया गया सम्मानित
सिमगा:- भारत माता के महान सपूत, लौह पुरुष एवं 'भारत रत्न' सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती तथा 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के अवसर पर बलौदाबाजार विधानसभा के अंतर्गत ग्राम हथबंद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 7 बजे 'रन फॉर यूनिटी' (दौड़ प्रतियोगिता) से हुई, जिसका शुभारंभ थाना परिसर से किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लेकर देशभक्ति और एकता का अद्भुत प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बच्चों के जोश और अनुशासन की सभी ने सराहना की।
कार्यक्रम के उपरांत जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से गांव का भ्रमण कर एकता, सद्भाव और भाईचारे का संदेश दिया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्री आनंद यादव, जनपद अध्यक्ष डॉ. दौलतराम पाल, थाना प्रभारी श्री कैलाश चंद दास, विधायक प्रतिनिधि श्री करण वर्मा, सरपंच संघ अध्यक्ष श्री दिनेश चवरे, सरपंच प्रतिनिधि श्री नरेश अनंत, कृष्णा कोसरिया, प्रशांत दीवान, संतोष वर्मा, शिक्षक योगेश त्रिवेदी, मंडल उपाध्यक्ष धन्ना धनेश्वर निषाद, कल्याण ध्रुव, मीडिया प्रभारी प्रकाश पाल, पंच मूलचंद टंडन, मोनू समुद्र, संतराम ध्रुव, राजेश प्रजापति सहित अनेक गणमान्य नागरिक, मंडल पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं समस्त पुलिस स्टाफ की विशेष उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी को नमन करते हुए राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं दीं तथा देश में एकता, अखंडता और भाईचारे को सुदृढ़ बनाने का संकल्प लिया।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.