राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय सिमगा में राष्ट्रीय एकता दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सिमगा। आज दिनांक 31 अक्टूबर 2025 दिन शुक्रवार को शासन के आदेशानुसार राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय सिमगा में राष्ट्रीय एकता दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में यह बताया गया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने स्वतंत्रता संग्राम में किस प्रकार अपना योगदान दिया, उसके बाद स्वतंत्रता के पश्चात कैसे उन्होंने 565 देशी रियासतों को अपनी सूझबूझ के द्वारा भारतीय संघ में शामिल करने के लिए तैयार किया।
इसमें विशेष रूप से जूनागढ़, जम्मू- कश्मीर और हैदराबाद इन तीन रियासतों के बारे में विस्तार से बताया गया कि कैसे इस जटिल प्रक्रिया को उन्होंने पूरा करवाया। साथ ही प्राचार्य डॉ बीरू लाल बरगाह के द्वारा सभी को यह शपथ ग्रहण कराया गया कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता में अपना योगदान देंगे और समाज को तोड़ने वाली चीजों में अपना ध्यान नहीं देंगे ।
उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के माननीय प्राचार्य डॉ0 बीरूलाल बरगाह के द्वारा की गई। इसके साथ ही राजनीति विज्ञान विभाग के अथिति व्याख्याता डॉ0 हरिश कुमार साहू, श्री कुलदीप सिंह, रसायन विज्ञान विभाग के सहा. प्राध्यापक श्रीमती श्वेता एक्का, वाणिज्य विभाग से सुश्री अर्चना कुजूर, हिंदी विभाग के सुश्री संगीता साहू,श्री विक्रम साहू,श्री टीका राम, श्री राम कुमार सारथी सहित महाविद्यालय के सभी अधिकारी,कर्मचारी गण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.