अहमदाबाद गुजरात से मनोज सिंह राजपूत की रिपोर्ट
खादी फॉर नेशन ,खादी फॉर फैशन
2अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर गुजरात मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल ने अपने संसदीय क्षेत्र
स्थित थालतेज्ज खादी ग्रामोद्योग दुकान से खादी के कपड़े खरीदे और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आहवान भोकाल फॉर लोकल कार्यक्रम का श्रीगणोश किया।
उन्होंने कहा गांधी जयंती के अवसर पर, आज मैंने अपने अहमदाबाद स्थित थलतेज निर्वाचन क्षेत्र में खादी खरीदी।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी ने "खादी फॉर नेशन, खादी फॉर फ़ैशन" का नारा दिया है। यह खुशी की बात है कि खादी अब युवाओं में भी लोकप्रिय हो रही है और आधुनिक युग के अनुरूप खादी को फैशन के रूप में भी अपनाया जा रहा है।
खादी स्वदेशी का प्रतीक है। खादी खरीदकर आप #VocalForLocal को भी गति देंगे। और 'आत्मनिर्भर भारत' के लक्ष्य को साकार करने में योगदान देंगे।
इस अवसर पर उनके साथ स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता, गुजरात खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अधिकारी,महिला, पुरुष और आम जनता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.