Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, October 3, 2025

पिस्टल एवं देशी कटट्टा के साथ शराब तस्करी के चार आरोपी जेल दाखिल

 पिस्टल एवं देशी कटट्टा के साथ शराब तस्करी के चार आरोपी जेल दाखिल



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 


दुर्ग -  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेड कार्यवाही कर संगठित होकर पिस्टल एवं देशी कट्टा के साथ शराब तस्करी करने के चार आरोपियों को थाना पद्मनाभपुर पुलिस ने आर्म्स एक्ट , आबकारी एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।

                                                वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार दुर्ग पुलिस द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन "विश्वास" के तहत नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देश दिये गये है। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि थाना पदमनाभपुर के कसारीडीह वार्ड के 44 में पवन कुमार कुर्रे अपने बड़े भाई विनोद कुर्रे , भांजा कृष्ण कुमार जोशी एवं साथी सूर्यदेव कोठारी उर्फ गोपा के साथ मिलकर सभी संगठित होकर अवैध रूप से पिस्टल , कट्टा रखकर अवैध शराब बिक्री करने हेतु अपने घर मे भारी मात्रा में शराब रखे हुये है। सूचना पर दुर्ग अनुविभाग से विशेष टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही किया गया। आरोपी पवन कुमार कुर्रे के मकान में घेराबंदी कर तलाशी लेने पर आरोपी के मकान पर 93 पौवा शेरा देशी मशाला शराब अवैध रूप से रखा हुआ मिला। आरोपी को हिरासत में लेकर उक्त शराब के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया गया कि अपने साथी बडे भाई विनोद कुर्रे , भांजा कृष्ण कुमार जोशी एवं साथी सूर्यदेव कोठारी उर्फ गोपा के साथ मिलकर सभी संगठित होकर अवैध रूप से शराब बेचते है। घर की तलाशी लेने पर आलमारी से एक नग पिस्टल मय जिन्दा कारतुस एवं एक नग धारदार चाकू बरामद किया गया। आरोपी पवन कुर्रे बड़े भाई के पास एक मैग्जिन एवं तीन जिन्दा कारतूस तथा साथी सूर्यदेव कोठारी उर्फ गोपा के पास 01 नग देशी कट्टा जिन्दा कारतूस के साथ रखना बताये तथा अपने भांजा कृष्ण कुमार जोशी के पास भी अवैध रूप से शराब रखना बताया।आरोपी विनोद कुर्रे के कब्जे से एक मैग्जिन एवं तीन जिन्दा कारतूस को जब्त किया गया तथा आरोपी सूर्यदेव कोठारी उर्फ गोपा के पास एक नग देशी कट्टा दो जिन्दा कारतूस जप्त किया गया। आरोपी कृष्ण कुमार के कब्जे से 48 पौवा देशी मसाला शराब बरामद कर जप्त किया गया है।‌ आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट, 25 , 27 आर्मस एक्ट 112 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। थाना पद्मनाभपुर पुलिस ने आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। प्रकरण का मुख्य आरोपी पवन कुर्रे एवं कृष्ण कुमार जोशी पूर्व में भी धारा 302 भादवि में गिरफ्तार हो चुके हैं।


गिरफ्तार आरोपीगण -


पवन कुर्रे निवासी कसारीडीह दुर्ग , विनोद कुर्रे साकिन कसारीडीह दुर्ग ,  कृष्ण कुमार जोशी  निवासी कसारीडीह दुर्ग और सूर्य देव कोठारी उर्फ़ गोपा साकिन पोटिया दुर्ग , जिला - दुर्ग ( छत्तीसगढ़)।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad