शरद पूर्णिमा के अवसर पर ग्राम मुचेदण्ड में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में शामिल हुई जिला पंचायत अध्यक्ष किरण रविन्द्र वैष्णव
जिला पंचायत अध्यक्ष व सभापति ने की सामुदायिक भवन व शेड निर्माण की घोषणा
छुरिया:- शरद पूर्णिमा के अवसर पर खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम -मुचेदण्ड में जिला पंचायत राजनांदगांव अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सभापति गोपाल भुआर्य व जिला भाजपा पूर्व महामंत्री रविन्द्र वैष्णव, भाजपा मंडल कुमर्दा अध्यक्ष हिरदे राम देवांगन, जिला भाजपा राजनांदगांव मंत्री मीना पुजेरी, जनपद सदस्य लक्ष्मी मंडावी, पूर्व जनपद सदस्य भूपेंद्र नायक भी मुख्य रूप उपस्थित रहे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मां सरस्वती विद्या की देवी है मैं मां सरस्वती से सभी क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना करती हूं। मां का आशीर्वाद पूरे ग्राम वासियों पर बना रहे। साथ ही गांव में गणपति जी भी विराजमान हैं श्री गणेश जी का भी आशीर्वाद आप सभी पर बना रहे। साथ ही ग्राम वासियों की मांग पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ने सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की। साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत सभापति गोपाल भुआर्य ने संबोधित करते हुए कहा कि मां सरस्वती का आशीर्वाद पूरे ग्राम वासियों पर बना रहे। सभी की मनोकामना पूर्ण हो व ग्राम वासियों की मांग पर कला मंच में टीन शेड लगाने की घोषणा की। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला भाजपा पूर्व महामंत्री रविन्द्र वैष्णव ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम - मुचेदण्ड मेरे मामा का गांव है। मैंने अपनी पढ़ाई भी यही से की है। हम सभी गांवों के विकास के लिए निरंतर आप सभी के सहयोग से प्रयास करेंगे।और धीरे धीरे जो मांग है उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे। साथ ही इस अवसर पर भारती रावटे,बृज पटेल,गौचंद भुआर्य, रमेश फरदिया,दयालु मास्टर, कुंवर सिंह भुआर्य,पवन फरदिया,लालचु भुआर्य, कृपा राम भुआर्य, अनिल वैष्णव समेत आयोजन समिति के सदस्यगण महिला समूह की दीदी व ग्रामवासी उपस्थित थे।
सीएन आई न्यूज के लिए विजय निषाद की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.