कैट , मेराकी लाइफ स्टाइल एग्जीबिशन की एक अनोखी पहल
जबलपुर मध्यप्रदेश। कॉन्फिडशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) एवं मेराकी लाइफस्टाइल संस्था द्वारा जबलपुर होटल गुलजार में दो दिवसीय स्वदेशी, हस्त शिल्प आर्ट, मेड इन इंडिया पर आधारित व्यापारी मेले का आयोजन किया गया,
इस व्यापारिक मेले का उद्घाटन जबलपुर की राज्य सभा सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मिक एवं जबलपुर के मेयर श्री जगत बहादुर सिंह अनु एवं अभिलाष पाण्डेय द्वारा किया गया,
इस मेले इस का प्रमुख उद्देश्य स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ, वोकल फॉर लोकल एवं मेड इन इंडिया के तहत करें खरीदी उद्देश्य है, इस व्यापारिक मेले में करीब 50 से अधिक स्टॉल लगाए गए, जिसमें की सभी अत्यधिक स्टॉल महिला उद्यमी द्वारा लगाए गए, इस मेले में महिला सशक्तिकरण की एक अनोखी पहचान देखने को मिलती है,
इस मौके पर माननीय श्रीमती सुमित्रा बाल्मिक ( राज्यसभा सांसद ) ने करीब 25 से अधिक उद्यमी महिलाओं एवं मेले में आए हुए उपभोक्ताओं को स्वदेशी अपनाओ की शपथ दिलवाई गई,
जबलपुर मेयर जगत बहादुर सिंह (अन्नू ) ने भी कई वहां आए दुकानदारों एवं आए हुए उपभोक्ताओं को मेड इन इंडिया एवं त्यौहार की खरीदी बाजार जाकर करेंगे, अपने गली मोहल्ले की दुकानों से सामान खरीदेंगे, की शपथ दिलाईं गई,
इस महिला उद्यमी स्वदेशी व्यापारी मेले का आयोजन जबलपुर कैट एवं मेराकी लाइफ स्टाइल द्वारा किया गया, इसमें कैट टीम से उपस्थित जितेंद्र पचौरी, दीपक सेठी, राजीव बड़ेरिया एवं टीम मेराकी से उपस्थित सीमा सिंह चौहान, प्रतिभा जैन, नम्रता भाटिया, एवं काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे,
दीपक सेठी
जबलपुर (मध्य प्रदेश)
9826162271
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.