सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर रमेश श्रीवास्तव पिथौरा 9977708864
राज्य स्तरीय ओपन कराटे चेम्पियनशिप में महासमुंद जिले के खिलाड़ीयों ने बढ़ाया मान रॉयल फइटर्स को मिला ऑल ओवर चेम्पियन का खिताब
पिथौरा _ छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय ओपन कराटे चेम्पियनशिप 2025 जो कि 12 अक्टूबर को पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी फिजिकल एजुकेशन जिम्नेजियम हॉल रायपुर में राजधानी कराटे एकेडमी ,राज्य कराटे संघ यू एस के छत्तीसगढ़ एवं कराटे वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ जिसमें बलौदाबाजार, जांजगीर चाम्पा, सक्ति, बिलासपुर, महासमुंद, गरियाबंद, कोरिया, दुर्ग, कोरबा, राजनांदगांव, रायगढ़, सारंगढ़, कवर्धा, बेमेतरा सहित राजधानी रायपुर जिलों से 400 महिला, पुरुष खिलाड़ी कोच, मैनेजर ने शिरकत किए जिले की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए काता इवेंट एवं कुमिते इवेंट में स्वर्ण पदक जीतकर ऑल ओवर चेम्पियन का खिताब जीत,जिले के लिए पदक जीतकर नाम रोशन करने वालो में महासमुंद जिले से रॉयल फाइटर श्रीजेता बाजपेई की टीम, पिथौरा से मे माहि साहू काटा सिल्वर मैडल, कुमते गोल्ड मैडल, राजवीर साहू काटा गोल्ड मैडल, कुमेते गोल्ड मैडल, आदित्य प्रधान काता गोल्ड मेडल, कुमेते गोल्ड मैडल, शौर्य पटेल काता गोल्ड मैडल, कुमेते सिल्वर मेडल, आभास प्रधान काता सिल्वर मेडल, कुमेते सिल्वर मेडल प्राप्त कर इन खिलाडियों ने टीम रॉयल फाइटर के लिए पदक जीते खिलाड़ियों के जीत पर पर राज्य कराटे संघ यू एस के छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष गुरुजी सनत राठौर, चेयरमैन सन्तोष गुप्ता, यू.एस.के.इंडिया के जनरल सेक्रेटरी शिहान वरुण पाण्डेय, स्टेट यूनिट के सचिव सेंसेई रूखमणी रानू, सेंसेई वीरेंद्र डडसेना,कराटे वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सेंसेई पंकज दास,वंशिका चौहान, सेंसई श्रीजेता बाजपेयी, हरिश साहू , मधु विश्वकर्मा,वामिनी साहू , अश्वनी श्रीवास ,कीशन साहू, नेहा यादव , वेणु साहू, पूजा साहू, सीमा, टिकेश्वरी, प्रिया, रेणुका ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हर्ष व्यक्त किए हैं ।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.