आयचर ट्रक में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 02 अन्तर्राज्जीय तस्कर पुलिस की गिरफ्त में
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
थाना बसना क्षेत्र में दिनांक 10.11.2025 को मुखबीर से सूचना मिली कि ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का बडा खेप आयचर ट्रक में ओडिशा से पदमपुर, बसना, महासमुन्द के रास्ते उत्तर प्रदेश ले जाने वाला है। पुलिस की टीम के द्वारा महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी तभी पलसापाली बेरियर में वाहन चेकिंग के दौरान ओडिसा की तरफ से आयसर ट्रक क्रमांक UP 72 BT 3907 महासमुन्द की ओर आ रही थी। जो नाके में Anti Narcoties Task Force की टीम के द्वारा एवं पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर वाहन को रोका गया। वाहन में 02 व्यक्ति बैठे थे जिससे नाम पता पुछने पर व्यक्तियों ने अपना नाम (01) सद्दाम हुसैन पिता रिजवान हुसैन उम्र 34 साल साकिन पंडरीजबर थाना कन्धई हनुमान गंज जिला प्रतापगढ (उ0प्र0) (02) कियामुद्दीन पिता कमरूद्दीन उम्र 26 साल साकिन ताला थाना कन्धई हनुमान गंज जिला प्रतापगढ (उ0प्र0) का निवासी होना बताये। Anti Narcoties Task Force की टीम के द्वारा वाहन की तलाशी ली गई। ताल पतरी में छुपाकर रहे 03 बोरा मिला जिसे खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसे तौल करने पर 60 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर आरोपीयों को गिरफ्तार कर 60 किलो ग्राम गांजा कीमती 12,00,000 रूपये एवं आयसर ट्रक कीमती 10,00,000 रूपये व 02 नग मोबाईल कीमती 10000 रूपये कुल जुमला कीमती 22,10,000 रूपये जप्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और उत्तर प्रदेश में बिक्री करने ले जाना बताये। भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपीयों के विरूद्ध थाना बसना में अपराध धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमार्ड पर भेजा गया।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.