बोड़ला कॉलेज में प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण, विद्यार्थियों ने सीखी जीवनरक्षक तकनीकें
यूथ रेड क्रॉस के प्रशिक्षण में छात्रों को मिला आपातकालीन चिकित्सा का व्यावहारिक ज्ञान
कवर्धा, 28 नवंबर 2026। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सचिव रेडक्रॉस डॉ. डी.के. तुर्रे के मार्गदर्शन में आज शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय, बोडला में यूथ रेड क्रॉस सोसायटी के तत्वाधान में प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य श्री उमेश पाठक के निर्देशन तथा रेड क्रॉस प्रभारी प्राध्यापक श्री सनत कुमार देवांगन के संयोजन में संपन्न हुआ। मुख्य प्रशिक्षक के रूप में डॉ. हर्षित तिवारी, नोडल अधिकारी, जिला चिकित्सालय कबीरधाम उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को आपातकालीन परिस्थितियों में प्राथमिक उपचार की वैज्ञानिक एवं व्यावहारिक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया।
उन्होंने घावों की प्राथमिक चिकित्सा, सीपीआर, हड्डी टूटने की स्थिति में सहायता तथा आकस्मिक परिस्थितियों में धैर्य बनाए रखने के आवश्यक उपायों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में सहायक के रूप में जीवन कौशिक, जोनल अधिकारी 108 आपातकालीन सेवा कबीरधाम तथा बलराम साहू, जिला समन्वयक रेड क्रॉस एवं राज्य प्रतिनिधि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। दोनों ने विद्यार्थियों को व्यावहारिक अभ्यास कराते हुए प्राथमिक सहायता के विभिन्न चरणों का प्रदर्शन किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्राथमिक सहायता की उपयोगिता को नजदीक से समझा। प्रतिभागियों ने इस प्रकार के प्रशिक्षण को अत्यंत लाभकारी बताते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित करने की आवश्यकता व्यक्त की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री राकेश गौतम, श्री योगेश ध्रुव, श्री शंकर साहू, श्री बलदाऊ यादव एवं श्री वसुमित्र शुक्ल सहित अन्य शिक्षकों की उपस्थिति रही।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.