ब्रेकिंग बचेली
लोकेशन छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा
रिपोर्टर। असीम पाल दंतेवाड़ा
8815551955
बचेली: एनएमडीसी के पुराने एफओएच कॉलोनी बना अघोषित आहाता, शाम ढलते ही सक्रिय होते असामाजिक तत्व
बचेली। एनएमडीसी स्थित पुराने एफओएच कॉलोनी क्षेत्र इन दिनों अघोषित आहाता बनकर उभर रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार यहाँ शाम ढलते ही असामाजिक और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का आना-जाना बढ़ जाता है। पुराने, सुनसान पड़े भवनों के बीच शराब सेवन का सिलसिला देर रात तक चलता रहता है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि शराब पीने के बाद बोतलें वहीं तोड़कर फेंक दी जाती हैं, साथ ही खाने-पीने व अन्य सामान का कचरा भी उसी जगह बिखेर कर छोड़ दिया जाता है।
सबसे चिंताजनक बात यह है कि इसी क्षेत्र में आंगनवाड़ी केंद्र भी संचालित है, जहाँ आने वाले छोटे बच्चों के लिए टूटी शराब की बोतलें और फैला कचरा गंभीर खतरा पैदा कर सकता है।
इसके अलावा, इसी कॉलोनी में पुलिस लाइन के कर्मचारी और कई सिपाहियों के क्वार्टर भी स्थित हैं। इसके बावजूद असामाजिक तत्वों में किसी प्रकार का भय देखने को नहीं मिलता। प्रतिदिन शाम होते ही इनका जमावड़ा लग जाना स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करता है।
निवासी प्रशासन से जल्द कार्रवाई की माँग कर रहे हैं ताकि क्षेत्र को शराबियों और असामाजिक गतिविधियों से मुक्त कराया जा सके।





















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.