अहिर रेजिमेंट की मांग को लेकर यादव समाज बसना–सरायपाली–महासमुंद से दिल्ली रवाना
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना/सरायपाली/महासमुंद (छत्तीसगढ़) अहिर रेजिमेंट की स्थापना की मांग को राष्ट्रीय स्तर पर और मजबूती देने के उद्देश्य से रविवार को बसना, सरायपाली और महासमुंद क्षेत्र के यादव समाज का एक विशाल दल दिल्ली के लिए रवाना हुआ। स्थानीय स्तर पर आयोजित सभा और रैली के बाद यह जत्था राजधानी में होने वाले बड़े राष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेने जाएगा, जहाँ देशभर से आए यादव समाज प्रतिनिधि एकजुट होकर अपनी ऐतिहासिक मांग को सरकार तक पहुँचाएंगे।
सुबह से ही बसना, सरायपाली और आसपास के गाँवों में समाज के लोग इकट्ठा होने लगे। पारंपरिक वेशभूषा, झंडे, बैनर और नारेबाज़ी के बीच रैली का माहौल उत्साहपूर्ण रहेगा। समाज के वरिष्ठ जनों, युवाओं, महिलाओं और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे।
सभा में वक्ताओं ने कहा कि अहीर-यादव समुदाय का भारतीय सैन्य इतिहास में अभूतपूर्व योगदान रहेगा। चाहे स्वतंत्रता आंदोलन हो, सीमा पर युद्ध या शांति मिशन—समुदाय ने हमेशा अग्रिम पंक्ति में देश की रक्षा की है।
अहीर रेजिमेंट की मांग ऐतिहासिक आधारों पर न्यायसंगत है।समुदाय के वीरता और बलिदान के इतिहास को मान्यता मिलनी चाहिए।युवाओं को सेना में प्रोत्साहित करने और गौरव बढ़ाने के लिए रेजिमेंट का गठन आवश्यक है।
दिल्ली में राष्ट्रीय सम्मेलन में होगी भागीदारी बसना–सरायपाली–महासमुंद से एक बड़ी संख्या में युवाओं, पदाधिकारियों और समाजसेवियों का जत्था बसों और निजी वाहनों से दिल्ली के लिए रवाना हुआ।
यह जत्था दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय अहिर रेजिमेंट समर्थन सम्मेलन में शामिल होगा, जहाँ देशभर से आए प्रतिनिधियों के साथ सरकार को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।
महिलाओं और युवाओं की गर्वपूर्ण भागीदारी रवाना होने से पहले महिलाओं ने समाज के युवाओं को तिरंगा और रुमाल बांधकर शुभकामनाएँ दीं। युवाओं के चेहरे पर उत्साह, ऊर्जा और आत्मविश्वास झलक रहेगा।
महिलाओं ने कहा कि यह सिर्फ आंदोलन नहीं, बल्कि समुदाय की पहचान, सम्मान और गौरव का संघर्ष है। युवाओं ने कहा कि वे दिल्ली में शांतिपूर्ण तरीके से अपनी आवाज बुलंद करेंगे।
फूलमालाओं और नारों के बीच जत्था रवाना स्थानीय नागरिकों, व्यापारी संगठनों और विभिन्न समाजिक समूहों ने रास्ते में जगह–जगह रुककर जत्थे का स्वागत करेंगे। लोगों ने फूल-मालाएं पहनाकर और शंख–घंटी बजाकर युवाओं का हौसला बढ़ायेंगे ।
नारे गूंज रहे
“अहिर रेजिमेंट हमारा अधिकार!”
“यादव समाज एकता जिंदाबाद!”


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.