राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा कला प्रदर्शनी -2025 का उदघाटन एवं पुरस्कार वितरण समारोह
50 श्रेष्ठ चित्रकारों के चित्र पुरस्कृत एवं कला प्रदर्शनी का उदघाटन सोमवार को
सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी।
रायपुर- महाकोशल कला परिषद, के व्दारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा कला प्रदर्शनी - 2025 का उदघाटन एवं पुरस्कार वितरण समारोह महाकोशल कला वीथिका में दिनांक 17नवंबर 2025, दिन- सोमवार को संध्या 6 बजे से मुख्य अतिथि डॉ के बी शर्मा द्वारा किया जाएगा.
महाकोशल कला परिषद, के व्दारा राष्ट्रीय चित्रकला स्पर्धा -सड़क सुरक्षा 2025के पुरस्कार
निर्णायक समिति ने आज घोषित कर दिए.
50 कलाकारों की एक -एक रचनाओं का चयन प्रदर्शनी हेतु एवं पुरस्कार हेतु चयनित किया गया.
कलाकार
पायल पटेल , स्वर्णिका सेन गुप्ता ,
टिकेन्द्र साहू,प्रिशा शर्मा ,वीर विक्रम आदित्य ,सौम्या चौधरी , प्रतिभा जगत ,गरिमा सोनी ,उमेश कुमार साहू,आलौक पटेला ,लोकेश्वर साहू , अनन्या राय, सायंतिका चौहान,
मानविका देव ,कुमार शर्मा ,वंशिका थवाईत, कुलेश्वर साहू,प्रियांशी वर्मा सौरभ साहू , सैय्यद अली,सुमन कुम्हार ,राजेन्द्र प्रसाद साव , अभय देवांगन ,राजा सोनी ,राम लाल मानिकपुरी आदि कलाकारों की रचनाएँ प्रदर्शित की गई है।
महाकोशल कला परिषद द्वारा यह आयोजन व्ही फार नेशन , इशरे रायपुर चेप्टर, यातायात पुलिस के सहयोग से आयोजित किया गया है
इस राष्ट्रीय चित्रकला स्पर्धा-2025 के पुरस्कार महाकोशल आर्ट गैलरी में आयोजित पुरस्कृत व चयनित कलाकारों की रचनाओं की प्रदर्शनी के उदघाटन अवसर पर 17नवंबर 2025 संध्या 06. 30 बजे वितरित किये जायेंगे.
प्रदर्शनी दर्शकों के अवलोकनार्थ दिनांक 18 नवंबर 2025 को संध्या 5:00 बजे से 7:00 तक निशुल्क महाकौशल कला वीथिका में खुली रहेगी ।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.