ब्रेकिंग भांसी दंतेवाड़ा
लोकेशन छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा
रिपोर्टर. असीम पाल दंतेवाड़ा
मोबाईल. 8815551955
ग्राम भांसी और पोरोकमेली में भूमि अर्जन प्रक्रिया तेज, पुनर्वास–पुनर्व्यवस्थापन संबंधी सूचना जारी
दंतेवाड़ा, 26 नवंबर 2025।
बैलाडीला लौह अयस्क परियोजना के विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज हो गई है। अनुविभागीय अधिकारी, बड़े बचेली द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि ग्राम भांसी और पोरोकमेली में भू-अर्जन प्रकरण के तहत पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन संबंधी सूचना जारी कर दी गई है। यह भूमि मुख्यतः लोडिंग संयंत्र, रेलवे साइडिंग तथा अन्य परियोजना संबंधी कार्यों के लिए अधिग्रहित की जाएगी।
विज्ञप्ति के अनुसार, खान मंत्रालय, भारत सरकार के आदेश क्रमांक जीएसआर 697 (दिनांक 30.09.2019) के तहत बैलाडीला लौह अयस्क निक्षेप क्रमांक 4 का 646.596 हेक्टेयर क्षेत्र एनएमडीसी–सीएमडीसी लिमिटेड के पक्ष में खनिज पूर्वेक्षण एवं खनन हेतु आरक्षित किया गया है।
दंतेवाड़ा जिले में भूमि अधिग्रहण का कार्य वर्तमान में प्रक्रियाधीन है। इस दौरान छत्तीसगढ़ की आदर्श पुनर्वास नीति, 2007 तथा भूमि अर्जन, पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम, 2013 के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए पुनर्वास योजना तैयार की गई है। पुनर्वास नीति का अंतिम अनुमोदन बस्तर आयुक्त द्वारा किया जाएगा, जिसके बाद यह अर्जन की तिथि से प्रभावी मानी जाएगी।
तकनीकी व्यवहार्यता रिपोर्ट के अनुसार, तहसील बड़े बचेली अंतर्गत मेसर्स एनएमडीसी–सीएमडीसी लिमिटेड द्वारा भूमि अर्जन का प्रस्ताव रखा गया है। इसमें
राजस्व ग्राम भांसी – 11.265 हेक्टेयर
राजस्व ग्राम पोरोकमेली – 4.40 हेक्टेयर
भूमि शामिल है। इसमें निजी भूमिके साथ–साथ आरक्षित वन क्षेत्र एवं राजस्व वन क्षेत्र में आवंटित पट्टे भी सम्मिलित बताए गए हैं।
अधिकारियों के अनुसार सूचना जारी होने के बाद आगे की अधिग्रहण प्रक्रिया तय प्रावधानों के अनुसार आगे बढ़ाई जाएगी।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.