संविधान दिवस मनाया गया कुटरा में
उपसरपंच राकेश कश्यप द्वारा फूलमाला पहनाया गया
आज संविधान दिवस के शुभ अवसर पर अम्बेडकर चौक कुटरा में संविधान दिवस मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत सरपंच प्रतिनिधि रामधन कश्यप द्वारा नारियल एवं अगरबत्ती जलाकर बाबा साहब के चरण कमल में पुष्प अर्पित कर किया गया उद्बोधन में छाया सरपंच प्रतिनिधि विक्रम कुमार सूर्यवंशी ने बताया की आज ही के दिन सन 1950 को लागू हुआ था तथा 26 जनवरी सन 1949 को अपनाया गया था और आज हम सभी इस संविधान के कारण सुखी संपन्न है देश आगे बढ़ रहा है जय भीम जय संविधान कहते हुए वक्तकव्य समाप्त किये वही हरीश पाण्डेय द्वारा जय श्रीराम का भी नारा लगाया जिसका बाबा साहब संविधान सरक्षक लोगों ने खंडन किया भीड़ में विवाद न हो जिसके कारण विरोधाभास से बचे रहे इसी बीच माननीय उपसरपंच श्री राकेश कश्यप जी द्वारा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के प्रतिमा में माला पहनाया तत्पश्चात सभी उपस्थित जनमानस ने बारी बारी पुष्प अर्पित कर संविधान के निर्माता बाबा साहब को एवं देश के महान संविधान को नमन किया इस वक्त स्मृति शेष स्व. लक्ष्मी प्रसाद सूर्यवंशी के पुत्र जिनके याद में बाबा साहब की मूर्ति शुशोभित एवं प्रतिष्ठित है उनकी आँखे नम नजर आई कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि श्री रामधन कश्यप में अम्बेडकर चौक में कुटरा में बोरिंग एवं यात्री प्रतीक्षालय के रूप में शुशोभित करने का आश्वाशन दिया है तत्पश्चात उपस्थित जन को मिठाईया बाटी गई।
अंत में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया गया
विक्रम कुमार सूर्यवंशी की रिपोर्ट
जांजगीर


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.