राजनांदगांव
डोंगरगांव विधानसभा ग्राम अड़ाम (आसरा) में दो दिवसीय भव्य मानस महोत्सव कार्यक्रम आयोजित 27 एवं 28 को
राजनांदगांव जिला ग्राम अड़ाम आसरा में दो दिवसीय भव्य मानस महोत्सव कार्यक्रम आयोजित प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी दो दिवसीय मानस महोत्सव कार्यक्रम रखा गया है
दिनांक 27 दिसम्बर एवं 28 दिसम्बर तक संगीतमय कार्यक्रम का आयोजित आयोजक श्री हनुमंत कृपा मानस आयोजन समिति एवं समस्त ग्रामवासी अड़ाम आसरा के तत्वाधान में दिनांक 27 दिसम्बर मोर संग चलव मानस परिवार जयसिंग टोला गैदाटोला मूमिजा महिला मानस परिवार गुढियारी रायपुर विधादेवी सम्पूर्ण महिला मण्डली सिघोरी खुर्द
श्री गंगा मानस परिवार टेकापार बालेद बस्तरिहा मानस परिवार कोंडागांव उत्तर बस्तर कांकेर दिनांक 28 दिसम्बर नवदीप महिला मानस परिवार अंबागढ़ चौकी महतारी के माया मानस परिवार अंबागढ़ चौकी वक्रातुण्ड मानस परिवार विनायकपुर दुर्ग श्री अनंत मानस परिवार पडरीपानी लोहार जिला गरियाबंद श्री राजहंस मानस परिवार सोनसायटोला अंबागढ़ चौकी नवनिहाल बालिका मानस परिवार मारूटोला खैरागढ़ का कार्यक्रम होने जा रहा है सभी को सादर आमंत्रण है।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.