Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, December 14, 2025

पिथोरा में फुटबॉल का महासंग्राम: जिले में पहली बार पिथौरा फुटबॉल प्रीमियर लीग 29/12/2025 से

 सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर रमेश श्रीवास्तव पिथौरा 9977708864


पिथोरा में फुटबॉल का महासंग्राम: जिले में पहली बार पिथौरा फुटबॉल प्रीमियर लीग 29/12/2025 से




पिथोरा अपने खेल गतिविधियों के लिए जाना जाता है इसी कड़ी में पिथोरा के खेल जगत में एक नया अध्याय जुड़ गया है। शहर में पहली बार पिथोरा फुटबॉल प्रीमियर लीग (PFL) का धमाकेदार आगाज़ दिनांक 29/12/2025 को शहीद भगत सिंह खेल मैदान पिथोरा में होने जा रहा है। स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई यह लीग, फुटबॉल के प्रति शहर के जुनून को नई दिशा देगी उक्त लिग PFL2025 में कुल 60 खिलाड़ियों का चयन किया गया है जिन्हें चार टीमों ( रेड, ग्रीन, ब्ल्यू, येलो) में बांटा गया है इन्हीं चारों टीमों के बीच रोमांचक मैच दर्शकों को देखने को मिलेगा  गौरतलब है कि यह लिग अंडर 19 अर्थात सिर्फ 19 वर्ष के खिलाड़ियों के मध्य खेला जाएगा इससे सम्बन्धित महत्वपूर्ण बैठक रविवार को स्थानीय विश्राम गृह पिथोरा में रखा गया जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष श्री देवसिंह निषाद जी श्री मन्नू लाल ठाकुर जी पार्षद, श्री मनमीत छाबड़ा रिक्की जी (सांसद प्रतिनिधि) श्री विनोद सिन्हा जी (समाजसेवी)फ्रेंचाइजीPFL ,  श्री अमरप्रीत छाबड़ा जी (समाजसेवी ) फ्रेंचाइजीPFL श्री मोनू अग्रवाल जी फ्रेंचाइजीPFL  श्री यश सिंघल जी (औरा कैफे) फ्रेंचाइजी PFLआदि ने अपनी गरिमामय उपस्थिति प्रदान की,खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और इस आयोजन  को अपना पूर्ण समर्थन प्रदान किया। आयोजन में मेंटोर और कोच की भूमिका  में श्री राजेश साहू, श्री नारायण गभेल, श्री गौरी शंकर पटेल, श्री योगेश सोनवानी  पीटीआई अपनी विशेष सेवा देंगे।

इस ऐतिहासिक पहल को सफल बनाने में समाजसेवी और खेल प्रेमियों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है। यह लीग स्थानीय प्रतिभाओं को एक पेशेवर मंच देने और पिथोरा में खेल संस्कृति को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी। इस आयोजन को सफल बनाने  में  खेल संघ के सभी सक्रिय सदस्य श्री सुधीर प्रधान श्री रमेश श्रीवास्तव श्री कौशल दास मानिकपुरी पार्षद वार्ड नंबर 15 श्री राजेश चौधरी जी शैलेंद्र सिन्हा,  अविनाश मित्तल सुरेश ठाकुर,प्रज्ञान प्रधान, अरमान खलखो, यश मिश्रा, मोहन नायक, अंकित निर्मलकर गोपाल पटेल किशोर ठाकुर गौरव साहू  साकेत आदि खिलाड़ीगण का विशेष सहयोग रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad