राजनांदगांव
थाना छुरिया पुलिस की त्वरित कार्यवाही
फजीर्वाड़े में दो गिरफ्तार
दूसरे की भूमि, जिसमें केले की फसल लगी थी, को किराये पर लेकर उसमें चना फसल बोने का झूठा विवरण प्रस्तुत कर फर्जी फसल बीमा कराकर बीमा राशि अपने बैंक खातों में अंतरित कराने वाले दो आरोपियों को थाना छुरिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपीगण
1. अमित वर्मा, पिता संतोष वर्मा, उम्र 30 वर्ष, निवासी मासूल, थाना घुमका, जिला राजनांदगांव।
2. परमेश्वर साहू, पिता प्रकाश साहू, उम्र 39 वर्ष, निवासी खूंटा छुरिया, थाना छुरिया, जिला राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)।
मामले का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 08/09/2025 को श्रीमती छन्नी साहू, पूर्व विधायक, विधानसभा क्षेत्र खुज्जी, जिला राजनांदगांव द्वारा शिकायत प्रस्तुत की गई थी कि ग्राम आमगांव, थाना छुरिया स्थित रैलिस बायो एनर्जी प्रा. लिमिटेड के पार्टनर जय बग्गा, वैभव गोलछा एवं सुदर्शन वर्मा के नाम दर्ज 34 खसरा, लगभग 50 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर विगत एक वर्ष से अधिक समय से केले की फसल लगी हुई थी। उक्त भूमि पर वर्ष 2024-25 में चना फसल दर्शाकर फसल बीमा कराया गया तथा बिना फसल कटाई एवं पंचनामा के, कृषि विभाग के अधिकारी, पटवारी एवं बीमा एजेंट की कथित मिलीभगत से चना फसल में नुकसान बताकर 25 लाख रुपये से अधिक की बीमा राशि का भुगतान कराया गया।
शिकायत के संबंध में तहसीलदार छुरिया/वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखंड छुरिया जिला राजनांदगांव की ओर शिकायत पत्र दी गई थी। शिकायत के संबंध में कलेक्टर महोदय राजनंदगांव द्वारा तहसीलदार छुरिया श्री विजय कोठारी की अध्यक्षता में पांच सदस्यों का जांच दल गठित किया गया था। जांच दल द्वारा शिकायत के संबंध में संपूर्ण जांच पर अमित वर्मा पद ब्लॉक कोऑर्डिनेटर भारतीय कृषि बीमा कंपनी एवं सी.एस.सी. संचालक परमेश्वर साहू के द्वारा फर्जी तरीके से दोनों के द्वारा मिलीभगत कर कूटरचित दस्तावेज पोर्टल में प्रस्तुत कर एवं फर्जी फसल बीमा कराकर विभागीय योजना के राशि 23,28,944.35/- रुपए को दोनों मिलकर राशि को परमेश्वर साहू, परमेश्वर साहू की पत्नी गंगेश्वरी साहू एवं रुक्मणी कंवर के बैंक खाते में राशि अंतरण करा लेने पाए जाने पर कृषि विभाग द्वारा आरोपियों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने निर्देश देने पर आवेदक गौकरण प्रसाद सहाड़े प्र. वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखंड छुरिया जिला राजनांदगांव के द्वारा घटना के संबंध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने बाबत लिखित प्रतिवेदन मय दस्तावेज पेश करने पर आरोपीगण अमित वर्मा एवं परमेश्वर साहू के विरुद्ध अपराध क्रमांक 294/2025 धारा 316(5), 318(4), 336(2), 336(3), 338, 340(2), 61(2) बी.एन.एस. के तहत दिनांक 12.12.2025 को अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । प्रकरण में मान. पुलिस अधीक्षक महोदया राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा मैडम जी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा सर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम सर के दिशा निर्देशन पर थाना छुरिया पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 13/12/2025 को घटना कारित करने वाले आरोपीयों का पता तलाश कर अभिरक्षा में लेकर आरोपीयान 1. अमित वर्मा पिता संतोष वर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी मासूल थाना घुमका जिला राजनांदगांव 2. परमेश्वर साहू पिता प्रकाश साहू उम्र 39 वर्ष निवासी खूंटा छुरिया थाना छुरिया जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़ को पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार करने पर दोनों आरोपी को आज दिनांक 14/12/2025 को मामले में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमाण्ड हेतु भेजा जा रहा है। प्रकरण में विवेचना जारी है, विवेचना दौरान अन्य आरोपियों के संलिप्तता पाए जाने पर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.