साहू समाज बलौदाबाजार के पुनः जिला अध्यक्ष बने सुनील साहू
बलौदाबाजार | साहू संघ बलौदाबाजार का निर्वाचन साहू छात्रावास बलौदाबाजार में हुआ। जिसमें सुनील साहू पैनल के सभी प्रत्याशियों ने विजय हासिल की। कुल 657 मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया। अध्यक्ष पद के लिए हुए मुकाबले में सुनील साहू ने 373 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की, जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी मोनू साहू को 278 मत मिले। 4 मत निरस्त हुए।
इस प्रकार पुनः सुनील साहू 95 मतों के अंतर से अध्यक्ष निर्वाचित हुए। अन्य पदों पर पुरुष उपाध्यक्ष राजाराम साहू, महिला उपाध्यक्ष संध्या साहू, संगठन सचिव पुरुष सुशील साहू, संगठन सचिव महिला अनुपा साहू निर्वाचित हुए।
युवा और मातृ शक्ति को आगे बढ़ाने पर जोर इस अवसर पर सुनील साहू ने कहा कि यह पद मेरे लिए सम्मान नहीं बल्कि दायित्व है। हमारा समाज परिश्रम, ईमानदारी और एकता की पहचान रखता है। अब समय है कि हम अपने संगठन को और सशक्त बनाएं, शिक्षा, स्वावलंबन और सामाजिक जागरूकता को हर घर तक पहुंचाएं। हम मिलकर युवा और मातृ शक्ति को आगे बढ़ाने का संकल्प लें।
निर्वाचन पूर्ण होने के उपरांत प्रदेश से आए सभी अतिथियों द्वारा संगठन को बधाई देते हुए नए जिला में संगठन को सुचारू रूप से चलाने को सुझाव देते हुए संगठन का उज्जवल भविष्य की कामना की।
सिमगा तहसील संघ ने बधाई दिया धनेसर साहू, बाबूलाल साहू, भुवन साहू,हेमलाल, सुशील, अलखराम, शेषणारायण,अशोक साहु, गिरधर साहू ,अजीत साहु, पुन्नी साहू,वीरेंद्र साहू, समयलाल, ओंकार साहू (पत्रकार) सुरेश साहू,गोलू साहू,वासु साहू,उपस्थित थे।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.