राजनांदगांव
महावीर कॉलेज ऑफ आर्युवेदिक साइंस, सुन्दरा में किया गया साइबर जागरूकता कार्यक्रम।
महावीर कॉलेज ऑफ आर्युवेदिक साइंस, सुन्दरा में बी.ए.एम.एस. फस्टईयर के छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम के तहत जीतो राजनांदगांव लेडीज विंग के द्वारा ‘‘साइबर पीस यात्रा’’ नामक साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
साइबर पीस यात्रा के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा हुई सम्मिलित।
इस आयोजन में ए.एस.पी. राजनांदगांव श्री राहुलदेव शर्मा एवं सी.एस.पी. राजनांदगांव श्रीमती वैशाली जैन ‘‘साइबर पीस यात्रा’’ साइबर जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं कॉलेज स्टाफ को किया गया जागरूक।
महावीर कॉलेज ऑफ आर्युवेदिक साइंस, जी.ई.रोड सुन्दरा राजनांदगांव में बी.ए.एम.एस. फस्टईयर के छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम के तहत जीतो राजनांदगांव लेडीज विंग के द्वारा ‘‘साइबर पीस यात्रा’’ नामक साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 12.11.2025 को किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री राहुलदेव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्रीमती वैशाली जैन को आमंत्रित किया गया था। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा महावीर कॉलेज ऑफ आर्युवेदिक साइंस सुन्दरा में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बढ़ते हुए सायबर ठगी एवं इसके विभिन्न तरीकों जैसे फेक कॉल कर ठगी, लिंक भेज कर ठगी, स्क्रीन शेयरिंग एप्लीकेशन इन्सटॉल करवा कर ठगी, ण्।च्ज्ञ एप्लीकेशन इन्सटॉल कर फर्जी ट्रेडिंग एप्प के माध्यम से या कॉल व एस.एम.एस. फारर्वड कर वाट्सअप हैक कर लोगों से पैसा मांगने, विडियो कॉल के माध्यम से ब्लेकमेलिंग, डिजिटल एरेस्ट का झांसा देकर व अन्य कई प्रकार से लोगों को भ्रमित कर सायबर ठगी किया जाता है के संबंध में उदाहरण देकर बताया गया तथा सायबर ठगी से बचने के उपाय भी बताये गये। ए.एस.पी. एवं सी.एस.पी. द्वारा भी सायबर ठगी से बचने का पहला तरीका लोगों में सायबर जागरूकता होना बताया गया साथ ही सायबर ठगी के शिकार होने के पश्चात किस प्रकार घर बैठे 1930 पर कॉल कर तत्काल रूपये होल्ड करवाने हेतु शिकायत दर्ज किया जा सकता है या निकटतम थाना व सायबर सेल जाकर अपनी शिकायत दर्ज किया जाये इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई और कहा गया कि किसी भी अंजान व्यक्ति द्वारा किये गये साधारण कॉल, विडियो कॉल को रिस्पोड ना करें, कोई भी बैंक फोन पर आपकी जानकारी नहीं मांगती कोई ऐसी बैंक संबंधी या निजी जानकारी मांगे तो किसी से अपनी जानकारी शेयर ना करें। जीतो राजनांदगांव लेडीज विंग के द्वारा ‘‘साइबर पीस यात्रा’’ कार्यक्रम में महावीर कॉलेज ऑफ आर्युवेदिक साइंस के डीन, शिक्षकगण, कॉलेज के स्टाफ एवं लगभग 250 छात्र-छात्रा सम्मिलित हुए।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.