सतलोकी महंत झुमुक दास मानिकपुरी जी की पुण्य समाधि मोहतरा (साजा) में दो दिवसीय संतसमागम आज संपन्न हुआ*
छत्तीसगढ़ ।आज महंत जी के गृह से शोभा यात्रा के साथ पुण्य समाधि स्थल तक पहुंचे, पश्चात मंच से भजन सत्संग ग्रंथ आदि कार्यक्रम हुआ
जिसमें प्रसिद्ध ग्रंथकार महंत ओहङ दास मानिकपुरी जी हरडुवा जी ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर गए। वहीं इस कार्यक्रम में मेला समिति के संरक्षक महंत देव दास जी & महंत हार दास जी ने मानिकपुरी पनिका समाज के पदाधिकारियों को बतौर अतिथि मंच पर आमंत्रित कर स्नेह भेंट भी प्रदान किए,
जिसमे मुख्य रूप से सुंदर दास मानिकपुरी ( प्रांतीय उपाध्यक्ष), श्री रूप दास मानिकपुरी (ब्लॉक अध्यक्ष साजा), श्री तारण दास मानिकपुरी ( जिला सचिव बेमेतरा), प्रकाश दास मानिकपुरी सरपंच सुकतरा
(ब्लॉक अध्यक्ष सहसपुर लोहारा), गोपाल दास मानिकपुरी ( पूर्व अध्यक्ष साजा) खेदू दास मानिकपुरी (पूर्व अध्यक्ष साजा), लखन दास मानिकपुरी (ब्लॉक सचिव साजा),
बलराम दास जी (मु नि अघि साजा) , श्री के डी मानिकपुरी जी रायपुर (प्रांतीय वरिष्ठ सलाहकार) आदि की गरीमामयी उपस्थिति रही। वहीं कार्यक्रम का सफल मंच संचालन टीकम दास मानिकपुरी ने किया।
CNI NEWS के लिए हितेश मानिकपुरी की रिपोर्ट।






















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.