ब्रेकिंग बचेली
लोकेशन छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा
संवाददाता. असीम पाल
दंतेवाड़ा
दंतेवाड़ा.बचेली में अधूरे पुल निर्माण को लेकर पुर्व पालिका उपाध्यक्ष उस्मान खान के नेतृत्व में नगरवासीयो ने किया चक्का जाम
बचेली : पुराना मार्केट स्थित
शिव मंदिर के समीप अधूरे पड़े पुल के निर्माण कार्य में प्रशासनिक लापरवाही को लेकर आज बचेली में स्थानीय नागरिकों ने पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष उस्मान खान, पार्षद गुड्डा साव, बालाजी डाकूआ, राजन, ब्रह्मा सुनानी, जलंधर, के नेतृत्व में चक्का जाम कर विरोध दर्ज कराया।
विदित हो कि यह पुल पिछले लंबे समय से अधूरा पड़ा है, जिससे लगातार दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। पूर्व उपाध्यक्ष ने इस मामले में यूएनए चैनल के माध्यम से प्रशासन को पहले ही चेतावनी दी थी,
लेकिन किसी भी ठोस कार्रवाई के अभाव में आज नागरिकों ने सड़क जाम कर अपना आक्रोश जताया।
सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन, तहसीलदार और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौके पर पहुँचे और स्थिति का संज्ञान लिया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि पुल का कार्य जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा। साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पुल के ऊपर बने बड़े गड्ढे को तुरंत भरने के निर्देश भी टीम को दिए गए।
अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद नागरिकों ने चक्का जाम समाप्त किया और यातायात को पुनः बहाल किया गया।




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.