Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, December 2, 2025

राजा बांग्ला–रानी घाट क्षेत्र में बाघ की संभावित मौजूदगी, प्राणी संरक्षण कल्याण समिति ने लगाए कैमरा ट्रैप

 ब्रेकिंग भांसी दंतेवाड़ा

लोकेशन. छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा

संवाददाता. असीम पाल 

                 दंतेवाड़ा


राजा बांग्ला–रानी घाट क्षेत्र में बाघ की संभावित मौजूदगी, प्राणी संरक्षण कल्याण समिति ने लगाए कैमरा ट्रैप



दंतेवाड़ा।

भांसी. पोरोकमेली.राजा बांग्ला और रानी घाट क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से जंगली जानवरों की सामान्य गतिविधियों के बीच बाघ के आने-जाने की आशंका तेज हो गई है। 




ग्रामीणों की सूचना तथा जंगल में मिले बड़े पैरों के निशान और पेड़ों पर ताज़ी खरोंचों के आधार पर पशु कल्याण संरक्षण समिति सक्रिय हो गई है। स्थिति की पुष्टि के लिए समिति ने वन विभाग के सहयोग से इलाके में कैमरा ट्रैप लगाने की पहल शुरू कर दी है।


समिति के सदस्य और वन विभाग की टीम के साथ मिलकर संवेदनशील इलाकों में आधुनिक कैमरे लगाए हैं, ताकि वन्यजीवों की वास्तविक गतिविधियों को रिकॉर्ड किया जा सके।


वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से जंगल की ओर न जाएं और किसी भी प्रकार के ताज़ा निशान, आवाजाही, या असामान्य गतिविधि दिखने पर तुरंत सूचना दें।


कैमरा ट्रैप से मिलने वाली फुटेज के आधार पर बाघ की मौजूदगी की औपचारिक पुष्टि की जाएगी। इसके बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, ताकि ग्रामीणों और वन्यजीव—दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।


गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी समिति द्वारा लगाए गए कैमरा ट्रैप में बाघ की स्पष्ट तस्वीर कैद हुई थी, जिसमे बाघ ने एक गाय का शिकार किया था।जिसकी सूचना समिति के सदस्यों ने तत्काल वन विभाग को दी

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad