खड़ुवा में नेता प्रतिपक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. चरणदास महंत का जन्मदिन प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सुनील माहेश्वरी के नेतृत्व में ग्रामीणों के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर ग्रामीणों के बीच गरम कपड़े एवं कंबल का वितरण किया गया तथा केक काटकर जन्मदिन की खुशियाँ साझा की गईं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सुनील माहेश्वरी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत वर्ष 1980 से निरंतर छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करते आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि डॉ. महंत छत्तीसगढ़ के ऐसे एकमात्र नेता हैं जिन्होंने अपने लंबे राजनीतिक जीवन में केंद्रीय मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, मध्यप्रदेश सरकार में गृह मंत्री, चार बार सांसद, चार बार विधायक, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तथा वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष जैसे अनेक महत्वपूर्ण दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है।
इन सभी पदों पर रहते हुए उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य किया।
सुनील माहेश्वरी ने आगे कहा कि डॉ. चरणदास महंत की कार्यशैली संत कबीर एवं गुरु घासीदास बाबा के आदर्शों से प्रेरित है, जिसमें सत्य, सरलता और समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण की भावना निहित है।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता रिंकू भाटिया, राहुल शर्मा, खूबी साहू, किसुन सतनामी, विनोद सोनवानी सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि डॉ. चरणदास महंत बेदाग छवि, सहज, सरल और अत्यंत लोकप्रिय जननेता हैं। विपरीत परिस्थितियों में भी उनका लगातार सांसद के रूप में निर्वाचित होना जनता के प्रति उनकी संवेदनशीलता, विश्वास और समर्पण को दर्शाता है।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी वक्ताओं एवं ग्रामीणों ने डॉ. चरणदास महंत के दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य एवं राजनीतिक जीवन में उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। इस दौरान ग्रामीणों ने “डॉ. चरणदास महंत जिंदाबाद” के नारे भी लगाए।
उल्लेखनीय है कि आगमधाम खड़ुवा, छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनी माताजी का गृह ग्राम है तथा यह सतनामी समाज का एक प्रमुख तीर्थ स्थल भी माना जाता है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से क्षेत्र जनपद सदस्य बिल्ला टोंडे. सरपंच रामचुरावन साहू,रामदयाल घृतलहरे,किशुन मार्कण्डेय, मानसिंग कुर्रे,शिवकुमार साहू, बिसाहत घृतलहरे,सालिक घृतलहरे,कोदू साहू,दुखित साहू, बिसाहत यादव,बेदू साहू,टीकाराम यादव लक्ष्मी नारायण भारती, जगदीश यादव,उमेंद्र कुर्रे यशवत घृतलहरें,अमर मिरी, राजू कुर्रे,मोहन पटरे आदि उपस्थित थे।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.