समाज रक्षा एवं क्षमता निर्माण की दिशा में बहुआयामी पहल -अजीत तेवतिया
बिहार। समाज के सर्वांगीण विकास, नागरिक जागरूकता और सामाजिक सुरक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से समाज रक्षा संस्थान मंत्रालय ने बैठक का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने की मंत्रालय के सभी विभागों के प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थि रही
बैठक में हरियाणा से सामान्य परिषद के अध्यक्ष अजीत तेवतिया ने बताया कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा एक सुव्यवस्थित एवं बहुआयामी कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रारंभ की गई है। इन पहलों के माध्यम से समावेशी विकास और जिम्मेदार नागरिकता को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
कार्यक्रमों के अंतर्गत समाज रक्षा से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता एवं संवेदनशीलता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य नागरिकों को उनके अधिकारों, उपलब्ध योजनाओं तथा सामाजिक सुरक्षा से संबंधित प्रावधानों की जानकारी देना है।
इसके साथ ही राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय स्तर पर सम्मेलन, सेमिनार, कार्यशालाएं एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि विभिन्न हितधारकों के बीच अनुभवों का आदान-प्रदान हो सके और उनकी कार्यक्षमता को सुदृढ़ किया जा सके। आवश्यकता आधारित एवं परिणामोन्मुख क्षमता निर्माण कार्यक्रम इन प्रयासों का प्रमुख हिस्सा हैं।
सामाजिक सरोकारों को ध्यान में रखते हुए वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण तथा नशीले पदार्थों के दुरुपयोग की रोकथाम हेतु अभियान चलाए जा रहे हैं, जिससे स्वस्थ, सुरक्षित एवं जागरूक समाज का निर्माण हो सके।
डिजिटल युग की आवश्यकताओं को देखते हुए डिजिटल साक्षरता एवं ऑनलाइन शिक्षण कार्यक्रम, पॉडकास्ट तथा अन्य डिजिटल माध्यमों के माध्यम से संचालित किए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक सूचना और ज्ञान की पहुँच सुनिश्चित की जा सके।
वरिष्ठ नागरिकों एवं सेवा प्राप्तकर्ताओं के लिए सेवाओं के मानक तय करने हेतु मार्गदर्शिका, नियमावली एवं दिशानिर्देश तैयार किए जा रहे हैं, जिससे सेवा प्रदायगी में पारदर्शिता, गुणवत्ता और जवाबदेही सुनिश्चित हो।
इसके अतिरिक्त ध्यान, आध्यात्मिक गतिविधियां, मूल्यांकन एवं प्रभाव आकलन, अनुसंधान तथा प्रलेखन जैसे कार्य भी निरंतर किए जा रहे हैं, ताकि कार्यक्रमों की प्रभावशीलता का आकलन कर भविष्य की रणनीतियों को और अधिक सशक्त बनाया जा सके।
इन समन्वित प्रयासों के माध्यम से समाज रक्षा, जागरूकता, क्षमता निर्माण, डिजिटल समावेशन और सतत विकास की दिशा में एक मजबूत और उत्तरदायी सामाजिक ढांचा तैयार किया जा रहा है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.