ब्रेकिंग बचेली
लोकेशन छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा
रिपोर्टर असीम पाल दंतेवाड़ा
बचेली एनएमडीसी टाऊनशिप की सुरक्षा में चूक विभागीय अधिकारीयो की संरक्षण में सीडीओ सुरक्षा एजेंसी कर रहीं भारी भ्रष्टाचार
बचेली :- सीडीओ सिक्योरिटी एजेंसी के संचालक एवं एनएमडीसी बचेली में पदस्थ वरिष्ठ विभागीय अधिकारी मिलकर सुरक्षा गार्डो नाम पर प्रतिमाह लाखों रुपयो का कर रहें गमन
बी.आई.ओ.एम बचेली कॉम्पलेक्स में पदस्थ विभागीय अधिकारियों के संरक्षण में वर्षो से चल रहा यह सेटिंग का खेल प्रतिदिन 3 सिफ्ट में कुल 133 गार्डो की होनी हैं तैनातती प्रंतु वरिष्ठ अधिकारियों से सांठ गाँठ कर ठेकेदार 70 से 75 सिक्योरिटी गार्ड से ही चला रहा काम
प्रतिदिन 55 से 60 गार्डो की वेतन अधिकारी एवं सीडीओ सिक्युरिटी गार्ड के संचालक कर रहें गमन
विभागीय अधिकारियों एवं सी.डी.ओ सिक्युरिटी एजेंसी की लापरवाही लौहनगरी बचेली टाऊनशिप के लिये गंभीर चिंता का विषय है इस तरह की लापरवाही से नगर सुरक्षा पर सवालिया निशान लग रहें है।
बचेली एनएमडीसी परियोजना में कार्यरत अधिकारी कर्मचारीयो के लिये यह आवश्यक है की नगर की सुरक्षा में कोई चूक न हो एवं नगर के लोगों की सुरक्षा और शांति के लिए सुरक्षा गार्ड बेहद महत्वपूर्ण है जिसे गम्भीरता से लेते हुए सीडीओ सिक्योरिटी एजेंसी को अपनी जिम्मेदारी का पूरी तरह से पालन करना चाहिए और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाना चाहिए।
लौहनगरी बचेली में स्थित विष्व प्रसिद्ध नवरत्न कम्पनी एन एम डी सी माइनिंग छेत्र की सुरक्षा के लिए सी आई एस एफ एवं टाऊनशिप की सुरक्षा के लिये सीडीओ सिक्योरिटी एजेंसी की तैनाती कर रखी हैं जहाँ सी आई एस एफ जवान अपनी कर्तव्यों का पालन निष्ठा के साथ माइनिंग व खनन छेत्र में कर रही है।
वहीं ईसकी विपरीत दूसरी ओर एन एम डी सी द्वरा अपने टाऊनशिप, परियोजना अस्पताल ,विश्राम गृह, वर्कशॉप,भांसी आई टी आई सहित कई महत्त्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा सी डी ओ सिक्योरिटी एजेंसी को सौपीं गई है। जिसके लिए एन एम डी सी द्वरा प्रति वर्ष करोड़ो रूपये खर्च किया जाता है लेकिन सीडीओ सिक्युरिटी एजेंसी के ठेकेदार मैनेजर एनएमडीसी के वरिष्ट विभागीय अधिकारियों से सांठ गाँठ कर भ्रष्टाचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहें आपको बता दें कि विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा के लिए एन एम डी सी द्वारा तीनो पाली में अनुमानित 133 गार्ड की टेंडर प्रक्रिया कि गई है लेकिन ठेकेदार द्वारा मात्र 70 से 75 गार्ड ही रखा गया है और 133 गार्ड का वेतन एन एम डी सी से लिया जा रहा है सूत्रों से यह भी जानकारी भी मिल रहीं हैं की जहाँ 4 गार्ड की तैनाती होना है वहाँ 2 ही गार्ड से कार्य करवाया जा रहा है गार्ड की कमी से रोजाना एन एम डी सी परियोजना छेत्र से लोहा स्क्रैप की चोरी हो रही है सीडीओ सिक्युरिटी एजेंसी की कार्यकाल अवधि समाप्त हो जाने के वावजुद एन एम डी सी प्रबंधन द्वारा नई निविदा आमंत्रित ना करके भ्रस्टाचारियो पर प्रति वर्ष करोड़ो रूपये खर्च कर रहीं हैं जो की अधिकारीयो की सांठ गाँठ की ओर इशारा कर रहा है
रंजीत ( मैनेजर ) सीडीओ सिक्युरिटी एजेंसी बचेली :-
बचेली एनएमडीसी के अधीन कार्य कर रहीं सीडीओ सिक्युरिटी एजेंसी में कार्यरत गार्डो की जानकारी हम किसी से साझा नहीं करते आपको इसकी सुचि चाहिए तो राकेश रंजन जी से ले लीजिए
राकेश रंजन ( ए.जी.एम ) एनएमडीसी बचेली
समय-समय में मुझे सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी की लापरवाही की शिकायत मिल रही है मेरे जूनियर अमरदीप से कहता हूं आपको इसकी सूची उपलब्ध कराने के लिए
अमरदीप सरोवर ( ए.एम ) एनएमडीसी बचेली :-
मेरे उच्च अधिकारी राकेश रंजन सर की लिखित आदेश होने के पश्चात ही मैं सिक्योरिटी गार्ड की सूची आपको उपलब्ध करवा सकूंगा




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.