Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, December 29, 2025

लीजेंड्स कप पर स्वप्निल ग्लेडिएटर टिम का कब्ज़ा

 लीजेंड्स कप पर स्वप्निल ग्लेडिएटर टिम का कब्ज़ा 



पिथौरा- पिथौरा क्रिकेट अकादमी द्वारा शहीद भगत सिंह खेल मैदान में आयोजित डियूज़ बाल लीजेंट्स कप पर स्वप्निल ग्लेडिएटर ने स्काई राइडर को हराकर जीत दर्ज की।मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि बसना विधायक डा संपत अग्रवाल ने खिलाड़ियो   से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर खिलाड़ियो को संबोधित करते हुवे विधायक श्री अग्रवाल ने कहा की खेल के लिये उमर मायने नहीं रखती जोश उमंग और लगन होना चाहिये।ऐसे आयोजन के लिये आयोजन समिति बधाई की पात्र है जिसमे अधिकतर खिलाड़ी 40 वर्षों से अधिक उम्र के है और पूरी ऊर्जा के साथ यहाँ मैदान में दिख रहे है।


20/20 ओवरों के इस रोमांचक नाईट मैच में सभी की नजरे टिकी हुई थी स्काई राईडर की टिम ने ट्रास जीत कर बॉलिंग का निर्णय लिया था ।जिसके बाद 20 ओवरों में स्वप्निल ग्लेडिएटर कि टिम ने 9 विकेट गवा कर 137 रन बना जीत के लिये 138 रन का लक्ष्य दिया था पर स्काई राइडर की टिम ने 20 ओवर में 7 विकेट गवा कर 131 रन ही बना पाये और 6 रनों से स्वप्निल ग्लेडियेटर की टिम ने जीत अपने नाम दर्ज कर ली।स्वप्निल ग्लेडियेटर के कप्तान स्वप्निल तिवारी ने कहा की यह जीत हमारे सभी खिलाड़ियो के कठिन परिश्रम की जीत है पूरी टिम भावना के साथ साथ पहले से तैयार की गई रणनीति  के साथ मैदान में पूरी तैयारी के साथ हमारे खिलाड़ी उतरे थे जिसका परिणाम हमारी टिम को मिला है।

मैच के मेन ऑफ़ दा मैच रविंदर आज़मानी रहे। जीत की ट्राफ़ी लेकर घंटों तक मैदान में विजयी टिम के कप्तान स्वप्निल तिवारी संदीप अग्रवाल उमेश वर्मा रमेश श्रीवास्तव रविंदर आज़मानी जय प्रकाश मिश्रा दुलिकेशन साहू सुमित अग्रवाल राजेश चौधरी सुनील साहू कोमल महंती गौतम साहू दिनेश कालसा दिनेश साहू जितेंद्र सोनी विजय सिदार घनश्याम नायक ने समर्थकों के साथ जीत का जश्न मनाया।


इस अवसर में नगर पंचायत अध्यक्ष देवेश निषाद आयोजन समिति संयोजक मनमीत रिक्की छाबड़ा अध्यक्ष दुलिकेशन साहू लक्ष्मीकांत सोनी आकाश अग्रवाल सुधीर प्रधान, विक्की सलूजा, रामलाल पटेल, दुर्गेश सोनी, अविनाश मित्तल, सुरेश ठाकुर पोलेश मिश्रा, भीमा, अविनाश पटेल, चिरंजीवी सिन्हा, सुनील यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad